रिटायरमेंट के बाद भी सेवा पथ पर अमिताभ
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. जब आमतौर पर सेवानिवृत्त अधिकारी निजी संस्थानों में सलाहकार बनकर व्यस्त हो जाते हैं या व्यक्तिगत जीवन में रम जाते हैं, तब पूर्व आईएएस अधिकारी अमिताभ जी ने समाज सेवा का मार्ग अपनाया। पहले एक साधारण सदस्य के रूप में और अब रोटरी क्लब ताज सिटी, आगरा के अध्यक्ष के रूप में, उन्होंने न केवल समाज सेवा को अपना ध्येय बनाया, बल्कि इसके माध्यम से एक नई मिसाल कायम की। समाज सेवा का अनूठा उदाहरण भी प्रस्तुत किया है।
महाकुंभ में 26 दिनों की अनवरत सेवा
प्रयागराज महाकुंभ में रोटरी क्लब ताज सिटी, आगरा की सेवाओं ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। पूरे 26 दिनों तक क्लब की टीम ने सेवा कार्यों को जारी रखा, जिससे न केवल श्रद्धालु लाभान्वित हुए बल्कि आगरा के रोटरी क्लब को अंतरराष्ट्रीय पहचान भी मिली।

अमिट छाप छोड़ गई यह सेवा यात्रा
रोटरी क्लब ताज सिटी की यह सेवा यात्रा क्लब के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गई। अमिताभ जी की सहजता, सरलता और आत्मीय व्यवहार ने सेवा कार्य को और भी प्रेरणादायक बना दिया। वे आज भी उतने ही सर्वसुलभ हैं जितने अपने प्रशासनिक जीवन में थे—बच्चों के साथ बाल सुलभ, बुजुर्गों के बीच स्नेहिल और समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर।
श्रद्धालुओं को मिली सेवा और स्नेह की गर्माहट
महाकुंभ के दौरान क्लब द्वारा 21 दिनों तक प्रतिदिन प्रातः 5 से 7 बजे तक 1000 कप गर्म अदरक चाय का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने इस सेवा को आशीर्वाद रूप में स्वीकार किया और इसे कुम्भ के पुण्य अवसर पर एक अनुकरणीय कार्य माना।

जरूरतमंदों तक पहुंची सहायता
रोटरी क्लब ताज सिटी ने जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे बढ़ते हुए –
- 850 ओसवाल कंबल,
- 150 शॉल,
- 101 उत्कृष्ट साड़ियाँ वितरित कीं।
यह सेवा कार्य अपनी विशिष्टता और संवेदनशीलता के कारण सदैव याद रखा जाएगा।
मंडलाध्यक्ष की सराहना और अंतरराष्ट्रीय पहचान
रोटरी क्लब ताज सिटी, आगरा की इस अद्वितीय सेवा यात्रा की मंडलाध्यक्ष नीरव निमेष द्वारा विशेष सराहना की गई। इस प्रयास ने क्लब की प्रतिष्ठा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊँचाइयाँ प्रदान कीं।
महाकुंभ में दिया गया यह सेवा योगदान न केवल आगरा बल्कि पूरे रोटरी समुदाय के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।
- Agra News: भावना मॉल में शराब की दुकान खोलने के विरोध में व्यापारी लामबंद, डीएम को सौंपा गया ज्ञापन - April 19, 2025
- Agra News: घर पर सो रही दलित बालिका को उठा ले गया दरिंदा, रेप कर छोड़ा, CCTV में कैद हुआ आरोपी - April 19, 2025
- Agra News: आगरा किले पर लाइट एंड साउंड शो शुरू, रात्रि पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - April 19, 2025