भारत को हिंदू राष्ट्र बताते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हिंदू निरंतर संवाद के माध्यम से सद्भावना से रहते हैं। उन्होंने समाज से सभी मतभेदों को खत्म करके अपनी सुरक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। मोहन भागवत ने शनिवार शाम राजस्थान के बारां में ‘स्वयंसेवक एकीकरण’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम प्राचीन काल से यहां रह रहे हैं। भले ही हिंदू शब्द बाद में आया हो। हिंदू सभी को गले लगाते हैं। वे निरंतर संवाद के माध्यम से सद्भावना से रहते हैं।’
अपनी सुरक्षा के लिए एकजुट होना चाहिए
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख ने जोर देकर कहा कि हिंदू समाज को भाषा, जाति और क्षेत्रीय विवादों में मतभेदों को खत्म करके अपनी सुरक्षा के लिए एकजुट होना चाहिए। भागवत ने कहा, ‘आचरण में अनुशासन, राज्य के प्रति कर्तव्य और लक्ष्यों के प्रति समर्पण आवश्यक गुण हैं।’
परिवारों से नहीं बनता समाज
मोहन भागवत ने आगे कहा, ‘समाज केवल व्यक्तियों और उनके परिवारों से नहीं बनता है, बल्कि उन व्यापक चिंताओं पर विचार करके बनता है, जिनके माध्यम से व्यक्ति आध्यात्मिक पूर्णता प्राप्त कर सकता है।
RSS एक अद्वितीय संगठन
उन्होंने कहा, ‘आरएसएस की कार्यप्रणाली यांत्रिक नहीं, बल्कि विचार आधारित है। यह एक अद्वितीय संगठन है, जिसके मूल्य समूह के नेताओं से स्वयंसेवकों, उनके परिवारों और बड़े पैमाने पर समाज तक पहुंचते हैं।
सामुदायिक कमियों को दूर करने का हो प्रयास
स्वयंसेवकों से समुदायों के बीच व्यापक संपर्क बनाए रखने का आग्रह करते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि समाज को सशक्त बनाकर सामुदायिक कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए।
न्याय, स्वास्थ्य और शिक्षा पर ध्यान किया जाए केंद्रित
भागवत ने कहा, ‘सामाजिक सद्भाव, न्याय, स्वास्थ्य, शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। स्वयंसेवकों को हमेशा सक्रिय रहना चाहिए और परिवारों के भीतर सद्भाव, पर्यावरण जागरूकता, स्वदेशी मूल्यों और नागरिक चेतना को बढ़ावा देना चाहिए, जो समाज के मूल घटक हैं।’ उन्होंने कहा कि भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा और प्रतिष्ठा इसकी ताकत के कारण है और इसके प्रवासियों की सुरक्षा तभी सुनिश्चित होती है जब उनका राष्ट्र मजबूत होता है।
करीब 4 हजार स्वयंसेवक हुए शामिल
बारां में हुए संघ के इस कार्यक्रम में कुल 3,827 आरएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी रमेश अग्रवाल, जगदीश सिंह राणा, रमेश चंद मेहता और वैद्य राधेश्याम गर्ग भी शामिल हुए।
-एजेंसी
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025