हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली के बाबर रोड पर लगे साइन बोर्ड पर अयोध्या मार्ग के पोस्टर चिपका दिए. हालांकि बाद में प्रशासन ने इन्हें हटा दिया.
हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने एक बयान में कहा, “अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण हो चुका है. 22 जनवरी को मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही है. ऐसे में दिल्ली में बाबर रोड का अब क्या काम? हमारे कार्यकर्ताओं ने इस रोड का नाम बदलकर अयोध्या मार्ग रख दिया है.”
हिंदू सेना इससे पहले भी कई बार मुग़ल शासकों के नाम पर रखे गए मार्गों के साइन बोर्ड पर पोस्टर चिपका चुकी है.
हिंदू सेना ने साइन बोर्ड पर अयोध्या मार्ग के पोस्टर चिपकाये जाने का वीडियो भी जारी किया है.
हालांकि ये वीडियो सामने आने के कुछ घंटे के भीतर ही पुलिस ने साइन बोर्ड पर चिपकाये गए ये पोस्टर हटा दिए हैं.
एनडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा है कि उनकी तरफ़ से इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी जा रही है.
-एजेंसी
- UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आगरा में किया क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का लोकार्पण, 300 वर्ष पुरानी दुर्लभ पुस्तकों से हुईं अभिभूत, युवाओं को जोड़ा पठन-पाठन की परंपरा से - July 30, 2025
- 77वें स्थापना दिवस पर UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की नेशनल चैंबर की सराहना, दिया नया नारा,“उतना ही लो थाली में, झूठा न बचे थाली में” - July 30, 2025
- मथुरा में किसान को सीएम पोर्टल पर शिकायत करना पड़ा भारी, चौकी इंचार्ज ने थाने बुलाकर प्राइवेट पार्ट पर मारी लात…, सपा-कांग्रेस ने सरकार को घेरा - July 30, 2025