Agra, Uttar Pradesh, India. थाना सदर के अंतर्गत डिफेंस कॉलोनी है। यहां एक विवादित स्थान को कब्रिस्तान बताया जा रहा है। 30 अक्टूबर, 2021 को थाना सदर पुलिस ने एक मुर्दे को जबरन दफन कराया। हिन्दू जागरण मंच का कहना है कि यह हिन्दू बहुल इलाका है। यहां कब्रिस्तान होने का कोई मतलब ही नहीं है। पुलिस दबाव में काम कर रही जो असहनीय है। पूरे प्रकरण की जांच की मांग एसएसपी सुधीर कमार सिंह और जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह से की गई है।
विरोध के बाद भी मुर्दा दफन कराया
हिन्दू जागरण मंच भूमि संरक्षण ब्रज प्रांत प्रमुख गोपाल सिंह चाहर के नेतृत्व और महानगर प्रमुख भूमि संरक्षण पंकज मिश्रा की अगुवाई में एसएसपी की अनुपस्थिति में एसपी प्रोटोकॉल शिवराम यादव को ज्ञापन दिया। आरोप है कि 30 अक्टूबर 2021 को थाना सदर बाजार प्रभारी ने डिफेंस कॉलोनी में विवादित जगह में हिन्दुओं के भारी विरोध के बाद भी मुस्लिमों का समर्थन कर मुर्दा दफन अपनी देखरेख में कराया। उन्हें अवगत कराया कि हिन्दूबहुल क्षेत्र में कब्रिस्तान का कोई औचित्य नहीं है।
राजस्व रिकॉर्ड में कब्रिस्तान नहीं
जिलाधिकारी आगरा को सम्बोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को दिया। प्रदेश मंत्री रविशंकर शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उमेश सैंगर, प्रदेश अध्यक्षा वीरांगना वाहिनी, हिन्दूवादी नेता रामविनय राय, जिला अध्यक्ष सतीश शिवाजी, महानगर अध्यक्ष राजकुमार त्रिवेदी, ह्रदेश चौधरी, राजीव सोनकर, युवा महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिंह, युवा जिला अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा है डिफेंस कॉलोनी में राजस्व एवं सरकारी रिकॉर्ड में कब्रिस्तान नहीं है।
कब्रिस्तान है तो कहीं और ले जाएं
इस विवादित स्थल पर भविष्य में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कब्रिस्तान के नाम पर मुर्दा दफन करने का प्रयास किया तो हिन्दू जागरण मंच भूमि संरक्षण ब्रज प्रांत स्वीकार नहीं करेगा। जिलाधिकारी मुस्लिम आबादी क्षेत्र में कब्रिस्तान का स्थानांतरण करें। इस अवसर पर पंकज जैन महानगर उपाध्यक्ष, दिनेश लाल कुशवाह, दिनेश गोयल, नवीन रावत, सालिग्राम, प्रदीप श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र सिंह, रवि जाटव, हरिओम, हीरालाल, रेवती शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें खरीदने के लिए यहां क्लिक कीजिए
https://www.amazon.in/Books-Dr-Bhanu-Pratap-Singh/s?rh=n%3A976389031%2Cp_27%3ADr+Bhanu+Pratap+Singh
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025