विपक्ष की सरकारों में एक भी सरकारी विवि ग्रेडिंग में नहीं था
यूपी के सात सरकारी विवि ए प्लस और दो यूजीसी ग्रेड प्लस
दो सरकारी विश्वविद्यालय इंटरनेशनल ग्रेडिंग प्रतिस्पर्धा में है
प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी तो गुणवत्ता बढ़ेगी और शिक्षा सस्ती होगी
डॉ. भानु प्रताप सिंह
Live Story Time
Lucknow/Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने विधानसभा मानसून सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय द्वितीय संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा करते हुए सदन में विपक्ष की बोलती बंद कर दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है की शिक्षा सस्ती हो जब प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी तो गुणवत्ता भी बढ़ेगी।
उन्होंने विपक्ष के सवाल पर जवाब देते हुए कहा- प्राइवेट लोगों ने भी अच्छे काम किए हैं। आज प्रदेश भर में निजी विश्वविद्यालय खुल रहे हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो छात्रों को एडमिशन मिलना भी संभव नहीं था। अगर एडमिशन नहीं मिलता तो शिक्षा नहीं मिलती। योगी सरकार का प्रयास समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को शिक्षित कर हर व्यक्ति को गुणवत्ता परक सस्ती शिक्षा उपलब्ध कराना है।
मंत्री श्री उपाध्याय ने कहा – आज वह लोग निजी विश्वविद्यालय पर सवाल खड़े कर रहे हैं जिनके शासनकाल में जौहर विश्वविद्यालय बना और फर्जी डिग्री जिनके शासनकाल में मिलती थी। इस मामले में बार-बार टोकाटोकी हुई तो उन्होंने सुकेश यादव का नाम भी लिया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में एक भी सरकारी विद्यालय ग्रेडिंग में नहीं था। आज 7 सरकारी विश्वविद्यालय ए प्लस दो यूजीसी ग्रेड प्लस और दो इंटरनेशनल ग्रेडिंग की प्रतिस्पर्धा में है।
विपक्ष के लोगों को निजी विश्वविद्यालय की उपयोगिता बताते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज वह लोग आरक्षण की बात कर रहे हैं जो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आरक्षण के विषय में कभी भी नहीं बोले। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में जो निजी विश्वविद्यालय बन रहे हैं उनमें समाज के अल्पसंख्यक, दलित वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग की बराबर सहभागिता है। बुंदेलखंड में विश्वविद्यालय खुला है।
सदन में जवाब देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा योगी सरकार की आगामी योजना है प्रदेश के हर जिले में सरकारी और गैर सरकारी विश्वविद्यालय बनाने की। उन्होंने कहा शिक्षा का उन्नयन हो, शिक्षा का विकास और शिक्षा को नए आयाम मिले, इसके लिए सरकार व्यापक रणनीति तैयार कर रही है। योगेंद्र उपाध्याय ने विपक्ष के सवालों का करारा जवाब देते हुए कहा पिछली सरकारों में 8 मंडलों को सरकारी विश्वविद्यालय और सरकारी महाविद्यालय विहीन रखा गया था । आज सरकार नीति बना रही है शिक्षा सस्ती, गुणवत्तापरक हो और शिक्षा की पहुंच हर किसी तक सुगमता से संभव हो, इसलिए विपक्ष को बुरा लग रहा है।
- IILM Leads with a Commitment to Student Mental Health – Partners with YourDOST for 24/7 Support - August 20, 2025
- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, गुजरात निवासी आरोपी गिरफ्तार - August 20, 2025
- भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह पर दर्ज होगा धोखाधड़ी का मुकदमा, फ़िल्म में निवेश के नाम पर पैसा लेने का आरोप - August 20, 2025