उधमसिंह नगर। ऊधमसिंहनगर में आए दिन सेक्स रैकेट पकड़े जा रहे हैं। यहां कभी स्पा सेंटर तो कभी होटलों में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। इस बार मामला रुद्रपुर का है, जहां एक होटल में नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर छापेमारी की तो वहां 3 युवक और 3 नाबालिग लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिलीं। इनमें से एक लड़की तो स्कूल यूनिफॉर्म में होटल पहुंची हुई थी।
अपने बयान में नाबालिग लड़कियों ने आरोपी युवकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी डरा-धमकाकर उनसे देह व्यापार करा रहे थे। उनके अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल भी किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से होटल मालिक और संचालक समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
घटना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को सूचना मिली थी कि यहां आवास विकास क्षेत्र में स्थित एक होटल में नाबालिग स्कूली बच्चियों से देह व्यापार कराया जा रहा है। पुलिस ने होटल में दबिश दी तो वहां तीन नाबालिग लड़कियां आरोपी युवकों के साथ पकड़ी गईं। इन सभी की होटल के कस्टमर एंट्री रजिस्टर में एंट्री नहीं थी। सभी को बिना आईडी प्रूफ और बिना एंट्री के ही होटल में ठहराया गया था।
स्कूल ड्रेस में मिली लड़की ने पुलिस को बताया कि युवक उन सभी को पैसे देने का लालच देकर लाए थे, और यहां उनके साथ दुष्कर्म कर रहे थे। इस दौरान आरोपियों ने उनके अश्लील फोटो-वीडियो भी बनाए। इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिनमें होटल संचालक जगदीश उर्फ जग्गी, होटल मालिक आरेंद्र, उत्तम सरकार, बिपिन मौर्य और इस्लाम मियां उर्फ राजा शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 370, 376, 120 बी आईपीसी और अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम व पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025