Hathras (Uttar Pradesh, India) । मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने वर्चुअल तरीके से गुरुवार को मुरसान के ग्राम दाउदा में श्री रुद्र गौशाला एवं श्री रुद्र आश्रय सेवा सदन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर हेमा मालिनी ने कहा कि वह जल्द ही स्वंय आकर स्थल को देखेंगी। उन्होंने क्षेत्र वासियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम प्रमुख आश्विन चौधरी द्वारा बहुत अच्छा कार्य किए जा रहे है।
भारी संख्या में उपस्तिथ जनता ने सांसद का तहे दिल से स्वागत किया। फाउंडर ब्रजभूमि फाउंडेशन अश्वनी चौधरी ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा श्री रुद्र गौशाला एवं श्री रुद्र आश्रय सेवा सदन का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अतिथि गण में मुरसान कोतवाली प्रभारी शिव कुमार, समाजसेवी शेर सिंह आदि उपस्थित रहे।
- स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान - July 23, 2025
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025