Agra, Uttar Pradesh, India. मैक्स हार्ट सेंटर, साकेत, दिल्ली के चेयरमैन डॉ. विवेका कुमार का कहना है कि अगर हम अपनी जीवनशैली को थोड़ा से बदल दें तो हृदयाघात से बचा जा सकता है। नियमित व्यायाम आवश्यक है। जो हृदयरोगी हैं, उन्हें चिकित्सक के निर्देशों का अनुपालन करना चाहिए। उन्होँने कहा कि सर्दी के मौसम में हृदयाघात अधिक होते हैं क्योंकि खून की नसें सिकुड़ जाती हैं। इसलिए हृदय रोगी और बुजुर्ग सावधान रहें।
डॉ. विवेका कुमार ने यह बात आगरा विकास मंच एवं जैन सोशल ग्रुप द्वारा जगदंबा मेडिकेयर सेंटर, जयपुर हाउस पर निःशुल्क हृदय जांच महाशिविर में कहां। हृदय रोगियों का परीक्षण किया। ऑपरेशन करा चुके मरीजों को सर्दी से बचाव की सलाह दी गई। साथ ही कुछ मरीजों को हृदय की सर्जरी के लिए चयन किया। इनका दिल्ली में नियत तिथि पर ऑपरेशन किया जाएगा। कुछ घंटे पहले की सूचना पर बड़ी संख्या में रोगी पहुंचे।
आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि डॉ. विवेका कुमार वर्ष 2004 से लगातार हमें सहयोग कर रहे हैं। मंच द्वारा भेजे गए हृदयरोगियों का प्राथमिकता पर इलाज करते हैं। मंच उनका सदैव शुक्रगुजार है। डॉ बीके अग्रवाल, डॉ रमेश धमीजा ने कहाडॉ. विवेका कुमार ने सैकड़ों मरणासन्न रोगियों को नवजीवन दिया है। आगरा के हृदयरोगी उनकी प्रतीक्षा में रहते हैं। डॉ. विवेका कुमार ने सबका आभार जताया।
इस मौके पर डॉ. बीके अग्रवाल, डॉ. रमेश धमीजा, डॉ. विजय कत्याल, डॉ. अरुण जैन, संयोजक सुनील कुमार जैन, सुशील जैन, महेन्द्र जैन आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
- Krishna’s Ayurveda Diabic Care Juice Clinically Proven to Reduce Blood Sugar Levels in 12 Weeks - April 11, 2025
- Alyana Rehabilitation Foundation: Pioneering Addiction and Mental Health Treatment for 18 Years - April 11, 2025
- ज्योतिषीय विश्लेषण एवम भविष्यवाणियों के लिए समर्पित संस्था वैदिक सूत्रम मना रहा रजत जयंती - April 11, 2025