Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। कोविड-19 महामारी के तनाव भरे माहौल के बीच, शारदा ग्रुप के बी. टैक. छात्रों के बीच जो अब फाईनल ईयर में आये हैं (2021 बैच), एक नए उत्साह और रोमांच का माहौल है। शारदा ग्रुप के हिन्दुस्तान कॉलेज ऑफ साइन्स एण्ड टैक्नोलॉजी ने जुलाई-अगस्त से अपने कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया आरंभ कर दी थी और सितम्बर महीना खत्म होने तक “वर्चुअल कैंपस ड्राइव“ ने रफ्तार पकड़ ली है। 2021 बैच की विभिन्न कोर्स के लिए अब तक 20 कंपनियों ने अपनी वर्चुअल कैंपस चयन द्वारा शारदा ग्रुप के हिन्दुस्तान कॉलेज और आनन्द इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए की है जिसमें 8 कंपनियॉं एम.एन. की हैं।
वैश्विक प्रौद्योगिकी उद्यमों को डिजिटल युग के लिए अपने व्यवसायों को जोड़ने में मदद करती है
पूरी चयन प्रक्रिया छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन हुई है इसमें कंपनी ने प्री-प्लेसमेंट टॉक, के अलावा ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट, तकनीकी साक्षात्कार, एचआर साक्षात्कार लिया। सत्र 2021 की शुरुआत में ‘‘एच.सी.एल. टैक्नोलॉजी’’ कंपनी ने वर्चुअल चयन प्रक्रिया द्वारा बी.टैक. के 08 छात्र-छात्राओं का चयन किया किया जिसमें 05 हिन्दुस्तान कॉलेज के और 03 आनंद इंजीनियंरिंग कॉलेज के छात्र शामिल हैं, चयनित हुए छात्रों को 3.5 लाख सालाना का पैकेज दिया जायेगा। ‘‘एच.सी.एल. टैक्नोलॉजीज़’’ एक अगली पीढ़ी की वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी है जो उद्यमों को डिजिटल युग के लिए अपने व्यवसायों को फिर से जोड़ने में मदद करती है।
उत्पादों, समाधानों सेवाओं और आईपी के एक एकीकृत पोर्टफोलियों की पेशकश करते हैं
उनके प्रौद्योगिकी उत्पादों, सेवाओं और इंजीनियरिंग को नवाचार के चार दशकों में बनाया गया हे, एक विश्व-प्रसिद्ध प्रबंधन दर्शन, आविष्कार और जोखिम लेने की एक मजबूत संस्कृति और ग्राहक सम्बन्धों पर एक सतत ध्यान केंद्रित करने के साथ आर.एण्ड डी., इनोवेशन लैब और डिलीवरी सेंटर और दुनिया भर में 49 देशों में काम करने वाले 150000 प्लस आइडिया पॉइंटर्स के विश्वव्यापी नेटवर्क के साथ एच.सी.एल. प्रमुख उद्योगों में प्रमुख उद्यम पेश करता है, जिसमें ग्लोबल 2000 के फॉर्च्यून 500 और 650 के 250 शामिल हैं। एच.सी.एल ने समेकित राजस्व का राजस्व प्राप्त किया। यू.एस. डॉलर 9.93 के लिए 12 महीने की समाप्ति 30 जून 2020 को हुई वे डिजिटल, आई.ओ.टी, क्लाउड, ऑटोमेशन, साइबर सुरक्षा, एनालिटिक्स, के आसपास बनाए गए अपने मोड 1-2-3 रणनीति के माध्यम से उत्पादों, समाधानों सेवाओं और आईपी के एक एकीकृत पोर्टफोलियों की पेशकश करते हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग सर्विसेज़, दूसरों के बीच डिजिटल युग के लिए अपने व्यावसायों को फिर से जोड़ने में मदद करने के लिए। www.hcl.com
प्रतिष्ठित कंपनियों में अच्छे पदों पर पूर्व छात्र अपनी सेवाऐं दे रहे हैं
शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (एस.जी.आई.) उत्तर भारत के सबसे बड़े शैक्षिक समूहों में से एक है, जिसमें आगरा और मथुरा इलाके में 3 परिसरों, ग्रेटर नोएडा में कला विश्वविद्यालय, 20 कॉलेज 180 एकड़ के विशाल कैंपस, और कैम्पस में 20000 से अधिक छात्रों और 40000 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों में अच्छे पदों पर पूर्व छात्र अपनी सेवाऐं दे रहे हैं। पिछले सत्र 2020 बैच में आगरा-मथुरा में स्थापित (शारदा ग्रुप के संस्थानों में 670 छात्रों को विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट मिला। छात्रों की ज्वानिंग प्रक्रिया भी कंपनियों द्वारा शुरु कर दी गई है।
प्लेसमेंट डिपार्टमेंट की टीम द्वारा वर्चुअल कैंपस चयन प्रक्रिया को अपनाने के लिए भी धन्यवाद दिया
हिन्दुस्तान कॉलेज के निदेशक डॉ. राजीव कुमार उपाध्याय ने प्रत्येक छात्र का कोविड-19 महामारी होते हुए भी उनके अथक प्रयासों का उत्साहवर्द्धन किया और इसके साथ ही प्लेसमेंट डिपार्टमेंट की टीम द्वारा वर्चुअल कैंपस चयन प्रक्रिया को अपनाने के लिए भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर, शारदा ग्रुप के वाईस चेयरमैन, श्री वाई के गुप्ता, कार्यकारी उपाध्याक्ष श्री वी.के. शर्मा ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
- Agra News: रहनकलां रेनीवेल प्रोजेक्ट के यमुना नदी पर इम्पैक्ट की स्थिति अस्पष्ट, करोडों लीटर जल दोहन की क्षमता के बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष ने विवरण मांगा - March 9, 2025
- Agra News: श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में खेली गयी टाफी− चाकलेट की होली, आज होगी बरसाने लठामार होली - March 9, 2025
- Agra News: छात्राओं से छेड़खानी करने वाले युवक पुलिस गिरफ्त में आते ही बोले- वह हमारी बहनें हैं भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे - March 8, 2025