आगरा में गूंजी शहनाइयां: 11 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, हरि बोल ट्रस्ट ने आयोजित किया भव्य सामूहिक विवाह समारोह

PRESS RELEASE

आगरा। हरि बोल ट्रस्ट, आगरा द्वारा एकलव्य वाटिका, मनोहरपुर, बल्केश्वर रोड पर आयोजित विशाल एवं भव्य 11वां सामूहिक एकादशी उद्यापन और सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का तीन दिवसीय आयोजन शुक्रवार को श्रद्धा भक्ति एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।

प्रातः 7 बजे दीप प्रज्जलन एवं शुभारंभ अतिथिगण पार्षद मुरारी लाल गोयल पेन्ट, सुमन गोयल, मनीष अग्रवाल अग्रसेना, विनीता अग्रवाल, डॉली अग्रवाल, प्रियंका गोयल, अर्चना अग्रवाल, दीप्ति गुप्ता, रीना जालन ने किया।

संस्थापक ममता सिंघल ने बताया कि विभिन्न राज्यों से आएं 70 जोड़ों एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने 8 बजे हवन पूजन एवं 9 बजे गऊ पूजन के पश्चात 10 बजे सामूहिक आरती की गई। ब्राह्मणभोज के साथ सामूहिक एकादशी उद्यापन संपन्न हुआ। उन्होंने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

11 दुल्हों की भव्य बारात देखने को बल्केश्वर में जुट गई भारी भीड़, बारातियों का हुआ स्वागत

अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बताया कि बल्केश्वर महादेव मंदिर से 11 दूल्हों की भव्य बारात गाजे-बाजों के साथ निकाल गई। बारात में शहर की प्रमुख समाजसेवियों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया। एक साथ कई दुल्हों की भव्य बारात देखने के लिए बल्केश्वर में भारी भीड़ जुट गई। बारात की शोभा देखते ही बनती थी, सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। बारात एकलव्य वाटिका, मनोहरपुर पर पहुंची जहां बरातियों का ट्रस्ट के पदाधिकारियों और घरातियों द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया गया। तत्पश्चात स्टेज पर 11 दुल्हनों को दुल्हों ने वरमाला पहनाईं। सभी ने दूल्हों और दुल्हनों को आशीर्वाद दिया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वैवाहिक क्रियाएं संपन्न कराई गईं।

उसके बाद सभी अतिथियों के लिए प्रीतिभोज का आयोजन हुआ। देर शाम बेटियों की नम आंखों से विदाई की गई। इसके साथ हरि बोल ट्रस्ट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समारोह संपन्न हुआ। उन्होंने तीन दिवसीय समारोह सफलता पूर्वक संपन्न होने पर सभी अतिथिगण, सहयोगियों तथा पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया तथा कहा कि अगले वर्ष सभी के सहयोग से कार्यक्रम और अधिक भव्यता से संपन्न कराए जाएंगे।

यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

समारोह में मुख्य रूप से ममता सिंघल, जितेंद्र गोयल, मोहन अग्रवाल, हरेश पंजवानी, महेश निषाद, मोहित अग्रवाल, शिवमंगल गुप्ता, संचित गोयल, संतोष गुप्ता, दीपू गुप्ता, अनिकेत, शालू, हनी, सतीश, सचिन, संचित एवं मंच संचालिका कविता गर्ग, मीना गर्ग, सीमा अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, राजकुमारी, रंजना, पूजा, राधा, बॉबी, श्वेता, नीरू, प्रीति, सुनीता, आरती, कल्पना, शिल्पी, राखी, मंजू, दुर्गा, सुरभि व अन्य उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh