1. ‘रोमियो S3′ का टाइटल काफी दिलचस्प है। इसके पीछे क्या मतलब है और ये कहानी से कैसे जुड़ता है?
‘रोमियो S3’ सिर्फ एक नाम नहीं है। ‘रोमियो’ ऑपरेशन का कोड नेम है और ‘S3’ का मतलब है संग्राम सिंह शेखावत, जो इस कहानी का लीड कैरेक्टर है और पूरी कहानी उसी के इर्द-गिर्द घूमती है।
2. आपने अपने करियर में कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है। इस फिल्म के नए चेहरों ने आपको कैसे सरप्राइज़ किया?
मैंने कई बड़े सितारों के साथ काम किया है और ये देखना हमेशा अच्छा लगता है कि उन्होंने कहां से शुरुआत की थी — जैसे शाहरुख खान को मैंने ‘दीवाना’ से लॉन्च किया था। ‘रोमियो S3’ के लिए जयंतिलाल गड़ा पहले ही अनूप को लॉन्च करना चाहते थे, और पलक तिवारी को मैंने गूगल पर देखा और उसमें कुछ खास नजर आया। दोनों की हिंदी बहुत अच्छी है, जिससे डायलॉग डिलीवरी काफी असरदार रही। नए एक्टर्स के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा।
3. फिल्म के एक्शन सीन्स शूट करना कितना मुश्किल रहा?
मैं पहले भी कई एक्शन फिल्मों पर काम कर चुका हूं और टीनू वर्मा के साथ पहले भी काम किया है। एक्शन शूट करना मेरे लिए कभी मुश्किल नहीं रहा। टीनू बहुत अच्छे टेक्नीशियन हैं — हम दोनों बैठकर सीन्स, कैमरा एंगल और इमोशंस सब प्लान कर लेते हैं, और फिर शूट बहुत स्मूद होता है।
एक्शन सीन्स की शूटिंग से पहले आपने कैसी तैयारी की?
4. एक्शन सीन में काफी तैयारी लगती है — लोकेशन, प्रॉप्स, सेफ्टी और रिहर्सल सब कुछ पहले तय करना होता है। ‘रोमियो S3’ में एक सीन के लिए हमने तीन दिन रिहर्सल की और उसे एक ही दिन में शूट किया। अच्छी प्लानिंग से काम आसान हो जाता है। ‘ज़िद्दी’ में हमने चलते हुए कार से तोप चलाने का सीन किया था — वो पहली बार हुआ था और लोगों को बहुत हैरानी हुई थी कि हमने वो किया कैसे।
5. ‘रोमियो S3′ को आज के दौर की एक्शन फिल्मों में आप कहां देखते हैं?
हर फिल्म का एक बजट होता है और उसी के हिसाब से फिल्म बनती है। ‘रोमियो S3’ कम बजट की फिल्म है, लेकिन हमने इसे पूरी मेहनत से बनाया है। मुझे भरोसा है कि लोग इस मेहनत को समझेंगे और फिल्म को पसंद करेंगे।
6. ‘रोमियो S3′ के बाद आपके अगली फिल्म या प्रोजेक्ट्स क्या हैं?
‘रोमियो S3’ के बाद हम एक बड़ी वेब सीरीज़ पर काम कर रहे हैं। इसमें अनुपम खेर, डिंपल कपाड़िया और शुशांत सिंह जैसे बड़े नाम हैं। ये शो ड्रामा, सस्पेंस और एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा — दो सीज़न पहले से लिखे जा चुके हैं। इसके अलावा मैं ‘दीवाना 2’ और ‘बिच्छू 2’ की भी प्लानिंग कर रहा हूं।
-up18News
- विदेशों में बेचे जा रहे भारतीय युवक, हर एक की कीमत करीब 3500 डॉलर, आगरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - October 28, 2025
- Agra News: होटल की पहली मंजिल से नग्न अवस्था में गिरी युवती, हालत गंभीर,पुलिस ने रेड की बात से किया इनकार - October 28, 2025
- Agra News: जल शक्ति अभियान “कैच द रेन-2025” की समीक्षा बैठक में जल संरक्षण पर जोर, नोडल अधिकारी ने कार्यों की प्रगति पर जताई संतुष्टि - October 28, 2025