सभी प्रकार के प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, डीएल, पासपोर्ट, बैंकिंग, इंश्योरेंस, ऑनलाइन फार्म, जीएसटी समेत 230 प्रकार की सेवाएं उपलब्ध, घर बैठे होंगे सभी काम
Agra (Uttar Pradesh, India)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त GST और Jan Seva Kendra शास्त्रीपुरम (सिकंदरा, आगरा) में शुरू हो गया है। राष्ट्रीय वंचित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके केन्द्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति को अपने पैरों पर खड़ा होने की जरूरत है। सरकार के भरोसे न रहें। अपना उद्यम शुरू करें और रोजगार प्रदाता बनें। उन्होंने केन्द्र प्रभारी रजत प्रताप सिंह के साहस को सराहा। जीएसटी सेवा केन्द्र पर 230 प्रकार की सेवाएं उपलब्ध हैं। जन सेवा केन्द्र पर तहसील से जारी होने वाले सभी प्रकार के प्रमाणपत्र- जाति, आय, मूल निवास प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म-मत्यु प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, सभी प्रकार की पेंशन, ऑनलाइन फार्म, मुख्यमंत्री कार्यालय का शिकायत प्रकोष्ठ समेत यूपी सरकार के 31 विभागों की सेवाएं उपलब्ध हैं। सभी कार्य घर बैठे कराने के लिए रजत प्रताप सिंह से इस नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है- 9411626345
रोजगार प्रदाता बनें
श्री यादव ने कहा कि लॉकडाउन के बाद नौकरियां जा रही हैं। रोजगार के अन्य साधन भी ठप हो रहे हैं। ऐसे समय में स्वरोजगार शुरू करना बड़ी बात है। आशा जताई कि जन सेवा केन्द्र से अन्य लोगों को भी रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय वंचित पार्टी देश के प्रत्येक वंचित का उत्थान करने में लगी हुई है। हम चाहते हैं कि जिनके पास कोई काम नहीं है, वे रजत प्रताप सिंह की तरह अपना व्यवसाय शुरू करें। हमारी पार्टी हर प्रकार का सहयोग करेगी। उत्तर प्रदेश में 900 वंचितों को पार्टी अपने पैरों पर खड़ा कर चुकी है।
अतिथियों का जोरदार स्वागत
इस मौके पर राष्ट्रीय वंचित पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश गौड़ ने हर प्रकार के सहयोग का वचन दिया। उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय सचिव अनिल मिश्रा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और दैनिक वांटेड टाइम्स, भोपाल के संपादक जय सिंह चौहान, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा, जिलाध्यक्ष दिलीप तिवारी आदि मौजूद थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार यादव और अन्य अतिथियों का शॉल और माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में इन्दु सिंह, राजेश्वरी राजपूत, नवीन कुमार सिंह, अनुष्का राजपूत के नाम प्रमुख हैं।
जन सेवा केंद्र से सम्बंधित सेवाएं उपलब्ध
– जाति प्रमाण पत्र
– आय प्रमाण पत्र
– मूल निवास प्रमाण पत्र
– जन्म प्रमाण पत्र
– मृत्यु प्रमाण पत्र
– विकलांग प्रमाण पत्र
– छात्रवृति आवेदन ( स्कालरशिप एप्लीकेशन )
– राशन कार्ड
– आधार कार्ड
– वोटर कार्ड
– पेंशन
– विधवा पेंशन
– ड्राइविंग लाइसेंस
– कृषि रक्षा उपकरण सब्सिडी
– कृषि यंत्र सब्सिडी
– संकर बीज सब्सिडी
– सामान्य बीज सब्सिडी
– इन्कम टैक्स रिटर्न फाइल
– रिजल्ट, ऑनलाइन फॉर्म
– रेल टिकट
– पेन कार्ड सर्विस
– वाहन इंश्योरेंस
– लाइफ इंश्योरेंस
– हेल्थ इंश्योरेंस
मुख्यमंत्री कार्यालय विभाग, गृह विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग, स्वास्थय विभाग, श्रम विभाग, ऊर्जा विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, सहित समस्त 31 विभागों की सेवाएं उपलब्ध हैं।
जीएसटी सेवा केन्द्र में सुविधाएं
(लाइसेंस नम्बर – GSTSC/20200630282007)
(230 से अधिक सेवाएं उपलब्ध, घर बैठे कराएं काम)
– जीएसटी सेवाएं
– कंपनी ऑडिट
– लाभ और हानि खाता
– कंपनी पंजीकरण
– टैक्स ऑडिट
– उद्योग आधार (MSME)
– टीडीएस रिटर्न फाइलिंग
– लेखांकन
– बैंकिंग सेवाएं
– जीएसटी रिटर्न फाइलिंग
– फूड लाइसेंसिंग और
पंजीकरण
– साझेदारी और
स्वामित्व
पंजीकरण
– सभी प्रकार का बीमा
– सूचना प्रौद्योगिकी सेवाएं
वेबसाइटें
– पैन कार्ड
– पासपोर्ट
– बुक कीपिंग
– सोसायटी पंजीकरण
– ई-वे बिल पंजीकरण
– मनी ट्रांसफर
– एईपीएस
– रेलवे टिकट
– उड़ान का टिकट
– बस का टिकट
– पोस्टपेड मोबाइल रिचार्ज
– प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज
– डीटीएच रिचार्ज
– बिजली का बिल
– सभी प्रकार के बिल भुगतान
– बीमा प्रीमियम
– इनकम टैक्स रिटर्न, बैलेंस शीट
– डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाण पत्र
संपर्क: रजत प्रताप सिंह
कॉलिंग, व्हाट्सएप और टेलीग्राम: +91 9411626345
ईमेल: rajatagra1@gmail.com
कार्यालय: MIG – A 107, शास्त्रीपुरम (पत्रकार कॉलोनी), सिकंदरा-बोदला रोड, आगरा-282007

विधवा पेंशन के लिए अनिवार्य दस्तावेज
1.रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो
2.आयु प्रमाणपत्र
3. आय प्रणामपत्र
4.पति का मृत्यु प्रमाणपत्र
5.वोटर कार्ड या आधार कार्ड या राशन कार्ड
6. बैंक पासबुक
7.मोबाइल नम्बर
वृद्धावस्था पेंशन के लिए अनिवार्य दस्तावेज
1.रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो
2.आयु प्रमाणपत्र
3. आय प्रणामपत्र
4.वोटर कार्ड या आधार कार्ड या राशन कार्ड
5. बैंक पासबुक
6.मोबाइल नम्बर
विकलांग पेंशन के लिए अनिवार्य दस्तावेज
1.रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो
2.आयु प्रमाणपत्र
3. आय प्रणामपत्र
4. विकलांगता प्रमाणपत्र
5.वोटर कार्ड या आधार कार्ड या राशन कार्ड
6. बैंक पासबुक
7.मोबाइल नम्बर
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024