जयपुर हाउस आगरा में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन, प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कही बड़ी बात

RELIGION/ CULTURE

जयपुर हाउस आगरा में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन, प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कही बड़ी बात

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.

जयपुर हाउस आवासीय वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) द्वारा दीपावली के उपरांत श्री गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट प्रसादी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। पूरा परिसर भक्ति, उल्लास और एकता के रंगों में रंग उठा।

भजनों से गूंजा वातावरण

कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुजाता शर्मा जी ने अपनी मधुर आवाज़ से वातावरण को पूर्णतः भक्तिमय बना दिया। उनके भजनों ने श्रद्धालुओं को गहरे आध्यात्मिक आनंद में डुबो दिया।

सांसद प्रो. एस. पी. सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि

कार्यक्रम की शोभा बढ़ी जब मुख्य अतिथि के रूप में माननीय प्रो. एस. पी. सिंह बघेल (सांसद, आगरा) मंच पर विराजमान हुए। उन्होंने कहा कि “जयपुर हाउस कॉलोनीवासी जिस पारिवारिक भावना से कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं, वह प्रशंसनीय है।”

गोवर्धन पूजा से हुई शुरुआत

कार्यक्रम का शुभारंभ गोवर्धन महाराज की पूजा-अर्चना से हुआ, जिसका संपादन बी. के. उपाध्याय, सरजू बंसल एवं हर्ष सलूजा द्वारा विधिपूर्वक किया गया। भक्ति के स्वर और वैदिक मंत्रों की गूंज ने वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया।

गोवर्धन पूजा के बाद ग्रुप फोटो तो बनता है

संस्कृति और प्रकृति का अद्भुत संगम

सोसाइटी के अध्यक्ष श्री अनिल वर्मा (एड.) ने कहा —
“दीपावली के अगले दिन मनाई जाने वाली गोवर्धन पूजा, जिसे अन्नकूट पर्व भी कहा जाता है, भारतीय संस्कृति में मानव और प्रकृति के बीच गहरे संबंध का प्रतीक है।”

महासचिव श्री मुकुल गर्ग ने जोड़ा —
“ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज में एकता, प्रेम और सौहार्द को सशक्त बनाते हैं।”

सामूहिक प्रसादी और भक्ति का उल्लास

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी उपस्थित रहे और अन्नकूट प्रसादी का आनंद लिया। हर चेहरे पर भक्ति और प्रसन्नता की झिलमिलाहट थी।

कार्यक्रम के प्रमुख पदाधिकारी व सहयोगी

अध्यक्ष: अनिल वर्मा (एड.)
महासचिव: मुकुल गर्ग
कोषाध्यक्ष: गिरिराज बंसल
कार्यक्रम संयोजक: रंजीत सामा
मुख्य समन्वयक: अरविंद शर्मा (गुड्डू भाई)

सहयोगी सदस्य: नवल किशोर अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, राकेश जैन, डॉ. ऋषि महाजन, दिनेश गोयल, अमरीश अग्रवाल, आयुष उपाध्याय, अंकित गर्ग, आशीष गर्ग, फूलचंद बंसल, पुनीत कक्कर, प्रवीण महाजन, ओ. पी. निरंजन, डॉ. विजय कटयाल, पार्षद रेणु गुप्ता, राजेंद्र बात्रा, राज किशोर खंडेलवाल, सुभाष अग्रवाल, बी. डी. अग्रवाल, सलोनी बघेल, राजेश नागपाल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


संपादकीय: समाज में एकता का दीप जलाने वाले अनिल वर्मा

जयपुर हाउस समिति के अध्यक्ष अनिल वर्मा (एड.) आज केवल एक पदाधिकारी नहीं, बल्कि सामाजिक एकता के शिल्पकार हैं। उनके नेतृत्व में जयपुर हाउस ने यह सिद्ध किया है कि जब समाज एकजुट होकर धर्म और संस्कृति के उत्सव मनाता है, तो केवल दीप नहीं जलते — दिल भी जगमगा उठते हैं।

अनिल वर्मा का दृष्टिकोण हमेशा समावेशी और सकारात्मक रहा है। उन्होंने प्रशासन, राजनीति और समाज — तीनों के बीच सेतु बनकर यह दिखाया है कि संस्कृति केवल पूजा नहीं, बल्कि समरसता का उत्सव है। उनके नेतृत्व में आयोजित अन्नकूट महोत्सव न केवल धार्मिक आयोजन था, बल्कि यह सामाजिक एकता की सशक्त मिसाल भी बना।

आज जब समाज में विभाजन की प्रवृत्तियाँ बढ़ रही हैं, ऐसे में अनिल वर्मा जैसे सजग और संवेदनशील नेतृत्व की आवश्यकता पहले से अधिक महसूस होती है। उनका हर आयोजन केवल दिखावा नहीं, बल्कि संस्कारों की पुनर्स्थापना है — एक ऐसी परंपरा जो आने वाली पीढ़ियों को जोड़ने का कार्य करती है।

वास्तव में, जयपुर हाउस आज आगरा की उन चुनिंदा कॉलोनियों में है जहाँ आस्था और सामाजिकता का संगम देखने को मिलता है, और इसका श्रेय अनिल वर्मा जैसे कर्मनिष्ठ समाजसेवक को ही जाता है।

Dr Bhanu Pratap Singh, Editor

Dr. Bhanu Pratap Singh