डॉ. आरएम मल्होत्रा का 91 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया
मल्होत्रा परिवार ने गरीबों को भोजन और पौधारोपण कराया
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. हम बचपन से सुनते आए हैं कि जीवन अनिश्चित है, वक्त का पहिया लगातार घूमता जा रहा है और समस्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। तो फिर जीवन कैसे जिया जाए ? इसका जवाब है 60 साल के पार उम्र वालों का गोल्डन एज क्लब। क्लब के बुजुर्ग सदस्य जब भी मिलते हैं तो धमाल करते हैं। सबके पता है कि उम्र के आखरी पड़ाव पर हैं लेकिन मस्ती में सुस्ती नहीं है। पार्टी में जाने के लिए खूब सजते हैं। परफ्यूम लगाते हैं। इश्क वाली शायरी भी सुनाते हैं। उनके दिल में कोने में एक बच्चा जीवित है।
संस्थापक सदस्यों में शशि शिरोमणि ने बताया कि पिछले तीन महीनों में इस क्लब ने अपने तीन साथियों को खो दिया है। इन सभी साथियों को श्रद्धांजलि दी गई। गमगीन माहौल में भी बुजुर्गों ने जिंदगी जीने के अपने तरीके को नहीं बदला है। इस क्लब में हमउम्र लोग अपना एकाकीपन दूर कर रहे हैं। वे सुबह की सैर पर मिलते हैं। हंसी-मजाक मस्ती करते हैं। एक-दूसरे के परिवार से मिलते हैं। साप्ताहिक बैठकें करते हैं। सेवा कार्य करते हैं। फोन और वीडियो कॉल से संपर्क में रहते हैं। यहां तक कि एक-दूसरे का जन्मदिन भी सेलिब्रेट करते हैं।

ऐसे ही क्लब के अध्यक्ष डॉ. आरएम मल्होत्रा का 91वें वां जन्मदिन सभी सदस्यों ने होटल होलीडे इन में एक साथ मनाया। यहां एकत्रित होकर उन्हें शुभकामनाएं और उपहार दिए। गजल-गानों, अपने जमाने की फिल्मों, शेर-शायरी से शाम को मनोरंजक बनाया। खुश रहने की कोशिश की।
डॉ. आरएम मल्होत्रा के परिवारीजनों में डॉ. जयदीप मल्होत्रा, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. नीहारिका मल्होत्रा, डॉ. केशव मल्होत्रा आदि ने इस्कॉन आगरा फूड फॉर लाइफ की समन्वयक आशु मित्तल के माध्यम से गरीबों के लिए निःशुल्क व्यवस्था कराई। इसके साथ ही पौधारोपण किया।
गोल्डन एज क्लब के अध्यक्ष डॉ. आरएम मल्होत्रा ने गालिब की शायरी में जिंदगी की शाम को बयां किया। कहा कि युवा हमारे अनुभवों से सीख सकते हैं।
इस अवसर पर गोल्डन एज क्लब के राजीव गुप्ता, आरएस मित्तल, एमसी गुप्ता, संतोष मल्होत्रा, अमिताभ (पूर्व पीसीएस अधिकारी), विजय अग्रवाल, सत्या अग्रवाल, केसी गुप्ता, ललित प्रसाद, हरी प्रकाश, आभा शर्मा, डॉ. शोभा शर्मा, डॉ. भारती अरविंद, शांति स्वरूप गोयल आदि उपस्थित थे।
- IILM Leads with a Commitment to Student Mental Health – Partners with YourDOST for 24/7 Support - August 20, 2025
- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, गुजरात निवासी आरोपी गिरफ्तार - August 20, 2025
- भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह पर दर्ज होगा धोखाधड़ी का मुकदमा, फ़िल्म में निवेश के नाम पर पैसा लेने का आरोप - August 20, 2025