गोवा के अरम्बोल बीच पर एक ब्रितानी महिला के साथ उसके पुरुष पार्टनर के सामने कथित बलात्कार का मामला सामने आया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि अभियुक्त एक स्थानीय व्यक्ति है, जिसने महिला को मसाज देने के बहाने बलात्कार किया.
पुलिस के अनुसार अभियुक्त 32 वर्षीय विनसेंट डिसूज़ा उस समूह का हिस्सा है, जो उत्तरी गोवा के अरम्बोल बीच पर अवैध रूप से लोगों को मसाज सर्विस देता है. यहाँ आने वाले विदेशी सैलानियों के बीच मसाज की बहुत मांग होती है.
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त पहले एक स्कूल में लाइब्रेरियन के तौर पर भी काम कर चुका है. परनेम पुलिस ने अभियुक्त को सोमवार ही गिरफ़्तार कर लिया है.
पुलिस में दर्ज शिकायत में महिला ने बताया है कि वो अपने पार्टनर के साथ अरम्बोल बीच के पास ही स्वीट वॉटर लेक पर लेटी थीं. उसी समय अभियुक्त ने मालिश के बहाने उनसे बलात्कार किया.
अधिकारियों के अनुसार ये कथित वारदात दो जून को हुई लेकिन महिला ने सोमवार को यूके में अपने परिवार से विचार-विमर्श करने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की. शिकायत मिलने के एक घंटे के भीतर परनेम पुलिस हरकत में आई और अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया. सोमवार रात अभियुक्त और पीड़ित दोनों की मेडिकल जाँच कराई गई.
-एजेंसियां
- UGC गाइडलाइंस पर ‘अपनों’ का ही प्रहार: कलराज मिश्र ने बताया असंवैधानिक, भाजपा के भीतर बढ़ी बगावत - January 28, 2026
- UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: सुनवाई को तैयार पीठ, सीजेआई सूर्यकांत बोले- ‘हमें पता है क्या हो रहा है’ - January 28, 2026
- Agra News: फतेहपुर सीकरी CHC में हंगामा, सांस की मरीज महिला की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही और ऑक्सीजन न मिलने का आरोप - January 28, 2026