देश के जाने-माने हार्ट स्पेशलिस्ट चिकित्सक देंगे सेवाएं
माह में दो दिन ओपीडी, इच्छुक मरीज करा लें पंजीकरण
नहीं करना पड़ेगा निःशुल्क हृदय रोग शिविर का इंतजार
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. समाजसेवा में अग्रणी आगरा विकास मंच ऐतिहासिक शहर आगरा को ऐतिहासिक सौगात देने जा रहा है। मंच निःशुल्क हृदय रोग क्लीनिक शुरू करने जा रहा है। यहां माह में दो दिन देश के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ सेवाएं देंगे। जांचें रियायती दर पर की जाएंगी। क्लीनिक का शुभारंभ 14 जून, 2023 को होने जा रहा है। स्थान है- 55 A माधव कुंज, प्रताप नगर, आगरा। समय रहेगा प्रातः 10 से अपराह्न एक बजे तक। मैक्स हार्ट सेंटर साकेत के प्रमुख हृदय सर्जन डॉ. राहुल चंदोला एवं उनकी टीम अपनी सेवाएं देंगे।
ओपीडी के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं
यह जानकारी आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने दी। उन्होंने बताया कि मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम, एस्कॉर्ट फोर्टिस हॉस्पिटल ओखला, नई दिल्ली और मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली में सेवा दे रहे हार्ट सर्जन और विशेषज्ञ चिकित्सक माह में दो दिन आगरा आकर क्लीनिक पर हृदय रोग मरीजों को निःशुल्क देखेंगे। सिर्फ ओ.पी.डी. में दिखाने के लिए मरीजों को दिल्ली या गुरुग्राम जाने की जरूरत नहीं है। मरीजों आग्रह किया गया है कि वे पूर्व पंजीकरण करा लें। क्लीनिक पर आएं तो पूर्व के सभी पर्चे और जांच रिपोर्ट साथ लेकर आएं।
हार्ट ऑपरेशन करा चुके 2000 मरीजों को विशेष लाभ
श्री जैन ने बताया कि आगरा विकास मंच अब तक 2000 हार्ट मरीजों का ऑपरेशन करा चुका है। उन्हें ओपीडी के लिए बार-बार दिल्ली जाना होता था, जो धनाभाव में संभव नहीं हो पाता था। ऐसे मरीज निःशुल्क शिविर का इंतजार करते रहते थे। अब उन्हें कैम्प की जरूरत नहीं पड़ेगी, माह में दो बार आगरा में ही चिकित्सक को दिखा सकेंगे।
यहां कराएं पंजीकरण
डॉ. शरद पालीवाल, डॉ. बीके अग्रवाल, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. रमेश धमीजा, डॉ. विजय कत्याल, डॉ. अरुण जैन, नयन ऑप्टिक्स आगरा पर 13 जून तक पंजीकरण करा सकते हैं। जो मरीज पंजीकरण नहीं कराएंगे, उन्हें नहीं देखा जाएगा।
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025