हरियाली तीज

गीता सैनी को मिस हरियाली तीज और निधि बंसल को हरी-भरी क्वीन का खिताब

PRESS RELEASE

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. शीतला धाम में हरियाली तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बच्चों की परीक्षा होते हुए भी त्यौहार के प्रति उत्साह रहा।

सुहागिनों में मिस हरियाली तीज गीता सैनी तथा हरी-भरी क्वीन निधि बंसल रहीं। मुख्य अतिथि रीमा अरोड़ा और नीति सेठी थीं। संचालन तमन्ना डंग  ने किया। गार्गी, सर्वेश, पूनम, आकांक्षा, डॉली, संगीता, अंशुल, प्रिया, आभा, बबली आदि मौजूद रहीं।

डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए क्लिक करें

Dr. Bhanu Pratap Singh