Agra, Uttar Pradesh, India. डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय तथा आगरा मुद्रा सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में संस्कृति भवन के कला वीथिका में G20 समिट के अवसर पर प्राचीन मुद्राओं की एक प्रदर्शनी 5 , 6 व 7 फरवरी को लगाई जा रही है। इस प्रदर्शनी में आठवीं से लेकर के 12वीं तक के बच्चे तथा विभिन्न महाविद्यालयों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के लिए निःशुल्क प्रवेश रखा गया है।
प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में मुगल कालीन मुद्रा, सल्तनत काल की मुद्रा, मराठा साम्राज्य की मुद्रा, रियासत कालीन मुद्रा, गुप्तकालीन मुद्रा तथा कुषाण काल की मुद्रा का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके माध्यम से छात्र-छात्राएं तथा सामान्य नागरिक विभिन्न शासकों की मुद्राओं के बारे में जान सकेंगे। इस प्रदर्शनी में सामान्य नागरिक भी भाग ले सकते हैं। उनके लिए भी कोई शुल्क नहीं रखा गया है।
आगरा मुद्रा सोसाइटी के सचिव रवि कुमार वर्मा ने बताया कि जी-20 के उपलक्ष में इन प्राचीन सिक्कों की प्रदर्शनी लगाने का विचार आया, जिसके लिए हम विश्वविद्यालय के आभारी हैं कि उन्होंने हमें सहयोग प्रदान किया।
आगरा विश्वविद्यालय मे प्रबंधन संकाय के अध्यक्ष तथा G 20 के समन्वय अधिकारी प्रोफेसर लवकुश मिश्र ने कहा कि आगरा विश्वविद्यालय में यह प्राचीन सिक्कों की पहली प्रदर्शनी है। इससे छात्रों को अपने प्राचीन इतिहास को जानने में मदद मिलेगी।
- Agra News: ओयो ने होटल पार्टनर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई शिकायत - March 10, 2025
- आईफा 2025 – ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड’, जयपुर, राजस्थान में 25 वर्षों का शानदार जश्न! - March 10, 2025
- राधिका मुथुकुमार, आलेया घोष और दीक्षा धामी ने शेमारू एंटरटेनमेंट की मुहीम ‘हर रोल इस हर रोल’ का किया समर्थन - March 10, 2025