Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। किसान दिवस के अवसर पर खेती किसानी किसानी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह के जन्मदिन को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन ने किसान मेला का आयोजन किया। इस दौरान किसानों को लाटरी सिस्टम से कृषि उपकरणों का तोहफा भी दिया गया। वहीं किसानों और पशुपालकों के साथ ही खेतिहर मजदूरों के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
कृषि कानूनों को लेकर भी किसानों की जिज्ञासा इस दौरान देखने को मिली
किसानों को बताया गया कि वह आनी आमदनी को दो गुना कैसे कर सकते हैं। कृषि मेला में सामिल होने आये किसानों के साथ अधिकारियों ने सीधे संवाद किया और उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। किसानों ने अधिकारियों के सामने इस दौरान अपनी समस्याएं भी उठाईं। कृषि कानूनों को लेकर भी किसानों की जिज्ञासा इस दौरान देखने को मिली। किसान जानना चाहते थे कि इन कानूनों के विरोध की वजह क्या है। अधिकारियों इस पर भी अपनी राय रखी। इस दौरान विधायक पूरन प्रकाश, जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र के अलावा विभिान विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। अनीता देवी को लकी ड्रा के माध्यम से ट्रैक्टर मिला। अनीता देवी ने बताया उन्होंने आलू मंडी में अपने आलू बेचे, वहां से कूपन मिलते थे। दूसरे किसानों को भी कूपन मिले थे। लकी ड्रा में उन्हें ट्रेक्टर मिला है। किसान हाकिम सिंह ने कहाकि सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनकी जानकारी दी गई।
60 हजार किसानों के लिए भेजे गये 150 करोड़ जिलाधिकारी ने कहा
जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने कहाकि विभिन्न क्षेत्रों में नये कीर्तिमान जिन किसानों ने स्थापित किये हैं उन्हें सम्मानित किया गया है। दूसरे लोग भी इससे प्रोत्साहित होकर अच्छा काम करें। 60 हजार किसानों के लिए भेजे गये 150 करोड़ जिलाधिकारी ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूँ और किसानों के दुख दर्द से भलीभांति परिचित हूँ। उन्होंने कहा कि जनपद मथुरा में फसल बीमा भुगतान के रूप 60 हजार किसानों को 150 करोड़ रूपये की धनराशि का भुगतान किया गया है।
- आईटी पार्क के पास नवाब प्रोजेक्ट में प्लॉट फ्लैट PG हॉस्टल में निवेश का शानदार मौका - April 16, 2025
- ट्रंप के टैरिफ संकट के दौर में निवेश रणनीति: अनिश्चितता में कैसे नेविगेट करे और आगे बढ़ें - April 16, 2025
- क्या इमरान हाशमी किसिंग किंग की अपनी ऑन स्क्रीन इमेज से हैं एकदम अलग? ‘ग्राउंड जीरो’ डायरेक्टर ने कही यह बात! - April 16, 2025