आगरा के पूर्व डीआरएम सुधीर गोयल ने इराक में रेलवे लाइन बिछवाई थी, लीडर्स आगरा ने किया सम्मान

REGIONAL

आईएएस सक्षम गोयल सहित परिवार में कई हैं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी

Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. इराक में अपनी प्रतिभा और अभियांत्रिक ज्ञान का प्रदर्शन कर आगरा ही नहीं देश का गौरव बढ़ाने वाले 85 वर्षीय सुधीर कुमार गोयल का लीडर्स आगरा ने उनके आवास पर पहुंच कर सम्मान किया। श्री गोयल ने इराक के अपने संस्मरण सुनाए और सभी को आशीर्वाद दिया।

लीडर्स आगरा एवं तपन फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक सप्ताह, ‘चलें शहर को समर्पित, बुजुर्ग विभूतियों के घर, उनका अभिनंदन एवं चरण वंदन करने’ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत रविवार को एंथम कालोनी, सिकंदरा स्थित श्री गोयल के आवास पर सभी पदाधिकारी पहुंचे। लीडर्स आगरा के महामंत्री एवं पूर्व पार्षद सुनील जैन ने श्री गोयल का इलायची की माला से माल्यार्पण किया। कार्यक्रम संयोजक आदर्श नंदन गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र भेंट किया। अन्य पदाधिकारियों ने शाल ओढ़ा कर आगरावासियो की ओर से उनका भव्य अभिनंदन किया। लीडर्स आगरा एवं तपन ग्रुप की ओर से तपन सम्मान भेंट कर, उनको अभिनंदित किया और चरण स्पर्श, वंदना करके उनका आशीर्वाद लिया।

सुनील जैन ने बताया कि 85 वर्षीय श्री गोयल अपने जमाने के आईआईटी रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से पास आउट हैं। यूपीएससी से रेलवे में अधिकारी नियुक्त हुए। डीआरएम पद भी बखूबी से संभाला। इराक में नई रेलवे लाइन बिछानी थी। वहां की सरकार ने भारत सरकार से एक्सपर्ट इंजीनियर की डिमांड की। तब भारत सरकार ने इनका चयन करके वहां भेजा। सन् 1980 से 1985 तक श्री गोयल के निर्देशन में इराक में रेलवे पटरियां बिछाई गई थीं।
यह इनके जीवन की बड़ी उपलब्धि तो है ही,सेवा काल के दौरान सैकड़ो अन्य अवार्ड भी समय-समय पर मिलते रहे हैं। श्री गोयल ने बताया कि उन्होंने वहां 500 मीटर की रेलवे लाइन बिछाई थी लेकिन अमेरिका के अटैक के बाद वह सारी लाइन ध्वस्त हो गई थी। सद्दाम हुसैन उस समय इराक के प्रेसिडेंट थे। उन्होंने वहां कि नागरिकों का बहुत ध्यान रखा । हर सामान की कीमत फिक्स कर रखी थी, जिससे वहां के लोगों में उनके प्रति एक विश्वास था और उनकी लोकप्रियता थी। सुधीर गोयल के पुत्र उमेश गोयल सहित परिजनों का भी स्वागत किया,इनके परिवार में अनेक आईएएस, पीसीएस अधिकारी हैं। हाल ही में इनके पौत्र सक्षम गोयल भी आईएएस अधिकारी बने हैं।

कार्यक्रम में डॉ पार्थ सारथी शर्मा, मोहित बंसल, आदर्श नंदन गुप्ता, सुनील जैन, रीनेश मित्तल, डॉ अशोक कुशवाह, रवि गिड़वानी, भास्कर शर्मा, राहुल जैन, रोबिन जैन, राजदीप ग्रोवर, एसके बग्गा,राजू सविता आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh