अयोध्या: आज 6 अप्रैल को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को देशभर में रामनवमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह राम भक्तों के लिए भी यह एक विशेष दिन है, क्योंकि रामनवमी को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव मनाया जाता है। वहीं, रामनगरी अयोध्या में सुबह से रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। राम नवमी के मौके पर अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद मंदिर दर्शन करने पहुंचे।
अयोध्या राम मंदिर पहुंचकर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने यहां विराजमान भगवान राम लला के दर्शन कर उनकी पूजा की। मंदिर परिसर में उन्होंने काफी देर तक पूजा पाठ की। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘मेरे नाम में ही राम का नाम है। मेरे परिवार के कई लोगों के नाम में राम है। मेरा इस मंदिर से रिश्ता आज का नहीं है। जब मैं यहां पढ़ाई करता था तब से प्रभु के दर्शन के लिए यहां आया करता था।’
उन्होंने आगे कहा, “मैं अपने को मैं सौभाग्यशाली मानता हूं कि मेरा जन्म यहीं हुआ। मेरा बाबा, पिता और भाई सबके नाम में राम का नाम है। राम की कृपा से ही मैं अयोध्या से सांसद हूं। उसकी चर्चा पूरी दुनिया में है।”
बता दें कि श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए अयोध्या में रविवार सुबह देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं सरयू के विभिन्न घाटों पर जय श्री राम का उद्घोष करते हुए आस्था की डुबकी लगाई। सरयू स्नान के बाद श्रद्धालु नागेश्वर नाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन और राम मंदिर की ओर रवाना हुए।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या एसएसपी राजकरण नैयर कहते हैं, “रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। हमने इलाकों को अलग-अलग जोन में बांटा है। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उद्देश्यों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।” रामनवमी को लेकर यूपी के 42 जिलों में अलर्ट है।
– साभार सहित
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025