आगरा। देर रात घने कोहरे और बेहद कम दृश्यता के बीच दक्षिणी बाइपास पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। थाना किरावली क्षेत्र में बजरंग ढाबा के आगे करीब रात दो बजे एक अज्ञात युवक किसी वाहन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद पीछे से गुजरते कई वाहनों के ऊपर से शव गुजरने के कारण युवक का शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उस समय बाइपास पर घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे सामने का कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था। आशंका है कि इसी कारण युवक सड़क पार करते समय किसी वाहन की चपेट में आ गया। टक्कर के बाद चालक वाहन लेकर निकल गया और अंधेरे में पीछे से आ रहे अन्य वाहन भी शव को देख नहीं सके।
सूचना मिलते ही थाना किरावली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सड़क पर बिखरे शव के टुकड़ों को एकत्र कर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की जानकारी खंगाल रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर हादसे की वजह घना कोहरा और अंधेरा प्रतीत हो रही है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि मृतक की पहचान और दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
- Agra News: बदमाशों के हौसले बुलंद, जज को फोन पर दी धमकी और मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज - January 30, 2026
- आगरा में कोहरे का कहर: दक्षिणी बाइपास पर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, कई वाहनों के नीचे कुचलने से क्षत-विक्षत हुआ शव - January 30, 2026
- आगरा में किसानों पर ‘केबल चोरों’ का कहर: बरहन में एक ही रात 6 नलकूपों के तार पार, सिंचाई ठप - January 30, 2026