दाऊद को पाकिस्‍तान में जहर देने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़

REGIONAL

अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद के पाकिस्तान में जहर देने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ आ गई है। लोग दाऊद की तस्वीर के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की एक हंसी वाला वीडियो शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो में योगी खिलखिलाकर हंसते दिख रहे हैं।

हालांकि, वीडियो से साफ लग रहा है कि ये यूपी विधानसभा का वीडियो है लेकिन लोग मजे के लिए इसे सीएम योगी और दाऊद इब्राहिम की माला चढ़ी तस्वीर के साथ जमकर शेयर कर रहे हैं। वीडियो में योगी आदित्यनाथ जमकर हंसते दिख रहे हैं।

दरअसल, आज सुबह-सुबह खबर आई कि भारत के दुश्मन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में किसी ने जहर दे दिया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद से ही दाऊद पर खबरों की बाढ़ आ गई।

जानिए सीएम योगी के हंसी की कहानी

सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह 11 अगस्त 2023 का है। ये वीडियो यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र का वीडियो है। इस वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति सर्पदंश से मरे, आपको पसंदीदा (अखिलेश यादव) सांड़ से मरे.. इस पर अखिलेश ने कुछ कहा तो योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हां वो तो हमारे प्रिय है। हम तो नंदी के रूप में पूजा करते हैं सांड़ की।

इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल सिंह यादव को संबोधित करते हुए कहा आप तो पूजा करते हैं शिवपाल जी तो कुछ तो समझाया करो। इसके कुछ देर बाद इसी नोकझोंक पर सीएम आदित्यनाथ हंसते हुए दिख रहे हैं। वो काफी देर तक इस बात के बाद हंसते रहे। इसके बाद उन्होंने कहा कि सर्पदंश, वन्यजीव से, सांड़ के मारने से मरने वाले को सभी को आपदा की श्रेणी में रखने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh