डॉ. भानु प्रताप सिंह
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.आगरा का ब्रेन ड्रेन रोकने के लिए आगरा के शास्त्रीपुरम में आईटी पार्क बनकर तैयार है। 25 वर्ष बाद भी आईटी पार्क शुरू नहीं हुआ है। 2020 से उद्घाटन का इंतजार है। आईटी विशेषज्ञ अभिषेक अरुण गुप्ता नौकरी छोड़कर आगरा आए ताकि आईटी पार्क शुरू हो सके। वे भी निराश हो गए हैं। अब फतेहपुर सीकरी के सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने आईटी पार्क का उद्घाटन कराने की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने घोषणा की है कि शीघ्र ही आईटी पार्क का उद्घाटन केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव या केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद करेंगे।
सांसद ने निरीक्षण किया
इसी के तहत राजकुमार चाहर ने 22 जनवरी, 2025 को आईटी पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि सबुकछ तैयार है। उद्घाटन होने का इंतजार है। केंद्र सरकार की योजना है। यहां इलेक्ट्रॉनिक एंड टेक्नोलॉजी (आईटी) से संबंधित कार्यालय होंगे। आगरा के आईटी विशेषज्ञों को यहीं पर काम मिलेगा। फिलहाल आगरा के युवा अन्य शहरों में जाने को विवश हैं।
नौजवान नौकरीदाता बनें
श्री चाहर ने बताया कि केंद्र सरकार और यूपी सरकार चाहती है कि हमारे नौजवान अपने जीवन में आगे बढ़ें। वे नौकरीपाता नहीं नौकरीदाता बनें। पीएम नरेंद्र मोदी इसी योजना को लेकर काम कर रहे हैं और इसका प्रभाव पूरे देश में दृष्टव्य है।
फतेहपुर सीकरी के नौजवानों को लाभ मिले
उन्होंने कहा कि आगरा और मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम में आईटी पार्क बना है। केंद्र की योजनाओं का व्यापाक लाभ मेरे संसदीय क्षेत्र फतेहपुर सीकरी के नौजवानों को मिले, इसके लिए युद्धस्तर पर प्रयास कर रहे हैं। जल्दी ही भव्य उद्घाटन कार्यक्रम होगा।
ये रहे उपस्थित
निरीक्षण के दौरान एडीएम आतिथ्य, आईटी पार्क के तकनीकी प्रभारी नेमीचंद्र, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा बृज क्षेत्र के अध्यक्ष प्रशांत पौनियां, फतेहपुर सीकरी के ब्लॉक प्रमुख गुड्डू चाहर, सुजान सिंह, राजवीर सिंह, मंडल अध्यक्ष केके, पवन सिकरवार, ओमकार डागौर, गौरव सोलंकी, संजू सरपंच की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

कैसा है आईटी पार्क
आगरा के शास्त्रीपुरम में स्थित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) का आईटी पार्क 23,000 वर्ग फीट क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें प्लग-एंड-प्ले के आधार पर 102 सीटें उपलब्ध हैं, 3,263 वर्ग फीट का सभागार है जिसमें 60 सीटों की क्षमता है, और 16 कमरे हैं। प्लग-एंड-प्ले स्पेस 5,658 वर्ग फीट में फैला है, और 11 सीटों वाला कॉन्फ्रेंस रूम भी उपलब्ध है। एसटीपीआई आगरा के प्रभारी अधिकारी से संपर्क के लिए, आप 9810013986 पर कॉल कर सकते हैं। पता: सेक्टर-डी, शास्त्रीपुरम, आगरा, उत्तर प्रदेश – 282007।
1998 में भूमि आवंटन
1998 में आगरा में आईटी पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव लाया गया था। शुरुआत में आगरा विकास प्राधिकरण ने सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) को 12 एकड़ भूमि आवंटित करने की बात कही, जो बाद में घटकर ढाई एकड़ रह गई।
भाजपा सरकार में मिले 20 करोड़ रुपये
2018 में भाजपा सरकार ने परियोजना में रुचि दिखाते हुए 20 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया। निर्माण कार्य शुरू हुआ, लेकिन इसकी गति धीमी रही।
10 लाख युवा कर चुके हैं पलायन
आईटी विशेषज्ञ अभिषेक गुप्ता आगरा को आईटी हब बनाने के लिए अपनी नौकरी छोड़कर 14 वर्षों से प्रयासरत हैं। उनका मानना है कि आईटी पार्क से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। आईटी पार्क के अभाव में, पिछले 24 वर्षों में दस लाख से अधिक युवा नौकरी की तलाश में अन्य शहरों में पलायन कर चुके हैं।
इसके अतिरिक्त, फरवरी 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में हैदराबाद की कंपनी एनएसएल इन्फ्राटेक ने 5,000 करोड़ रुपये के निवेश से यमुना एक्सप्रेसवे पर 300 एकड़ भूमि में एक आईटी पार्क विकसित करने की योजना की घोषणा की थी।
अगर आप मोटापा और अन्य समस्याओं जैसे मधुमेह, घुटनों की समस्या, बीपी, थॉयराइड, माइग्रेन, दर्द, सूजन आदि से ग्रसित हैं तो लाइफ स्टाइल व खान-पान बदलकर बिना दवा के स्वस्थ हो सकते हैं।
अभी कॉल करें
9412652233
8279625939
- Agra News: हरिबोल सेवा समिति के सामूहिक एकादशी उद्यापन का समापन, कई प्रदेशों के 80 जोड़े हुए शामिल - February 9, 2025
- Agra News: चित्रांश वंशज महासभा के अधिवेशन में चित्रगुप्त अखाड़े की घोषणा, महाकुंभ में होगा पांच महामंडलेश्वर का पट्टाभिषेक - February 9, 2025
- मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने दिया पद से इस्तीफा, अविश्वास प्रस्ताव लाने की थी कांग्रेस की तैयारी - February 9, 2025