बौद्ध धर्म दुनिया के प्राचीनतम धर्मों में से एक है जिसे पूरी दुनिया में काफी महत्व और सम्मान दिया जाता है। यहाँ पर पूजा करने वालों को भिक्षुक के नाम से जाना जाता है जो काफी कठिन तरीके से अपना जीवन यापन करते हैं।
मगर जब किसी बौद्ध मंदिर में ढेर सारी बीयर की बोतलें पायी जाएंगी तो आप क्या कहेंगे। कुछ ऐसा ही हुआ है थाईलैंड के सिसाकेट प्रांत में, जहां बीयर की हजारों बोतलें मंदिर में हैं। इस मंदिर को बौद्ध भिक्षुओं ने बनवाया है।
इस मंदिर को वाट प महा चेदि खेव नाम से जाना जाता है। आपको बता दें कि इस मंदिर को बनाने में करीब 10 लाख बोतलों का इस्तेमाल किया गया है। यहां की दीवारों पर बोतलों से सुंदर कलाकृतियां बनाई गई हैं जो देखने में बहुत खूबसूरत लगती हैं।
अलग-अलग रंगों की बोतलों से बना यह मंदिर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जब भी कोई थाईलैंड घूमने के लिए आता है तो इस मंदिर में जाना नहीं भूलता है।
-एजेंसी
- योगी सरकार ने महिलाओं के नाम रजिस्ट्री कराने पर दी बड़ी छूट, कैबिनेट बैठक में 37 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी - July 22, 2025
- Agra News: “मन की उड़ान फाउंडेशन” के तत्वावधान में 8वां ‘बाज़ार लाइफस्टाइल एंड एग्ज़ीबिशन’ 31 जुलाई को आगरा में - July 22, 2025
- Agra News: धर्मांतरण पर पंजाबी समाज का प्रचंड आक्रोश, प्रशासन को सराहा – अब 27 जुलाई को होगी निर्णायक बैठक - July 22, 2025