बौद्ध धर्म दुनिया के प्राचीनतम धर्मों में से एक है जिसे पूरी दुनिया में काफी महत्व और सम्मान दिया जाता है। यहाँ पर पूजा करने वालों को भिक्षुक के नाम से जाना जाता है जो काफी कठिन तरीके से अपना जीवन यापन करते हैं।
मगर जब किसी बौद्ध मंदिर में ढेर सारी बीयर की बोतलें पायी जाएंगी तो आप क्या कहेंगे। कुछ ऐसा ही हुआ है थाईलैंड के सिसाकेट प्रांत में, जहां बीयर की हजारों बोतलें मंदिर में हैं। इस मंदिर को बौद्ध भिक्षुओं ने बनवाया है।
इस मंदिर को वाट प महा चेदि खेव नाम से जाना जाता है। आपको बता दें कि इस मंदिर को बनाने में करीब 10 लाख बोतलों का इस्तेमाल किया गया है। यहां की दीवारों पर बोतलों से सुंदर कलाकृतियां बनाई गई हैं जो देखने में बहुत खूबसूरत लगती हैं।
अलग-अलग रंगों की बोतलों से बना यह मंदिर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जब भी कोई थाईलैंड घूमने के लिए आता है तो इस मंदिर में जाना नहीं भूलता है।
-एजेंसी
- मनीषा हत्याकांड: हरियाणा पुलिस की लापरवाही और समाज की बेपरवाही ने छीनी एक और बेटी की जान - August 20, 2025
- Agra News: 3 साल की बेटी को जंगली जानवर से बचाने के लिए निहत्थे ही भिड़ गई मां, बचा ली जान - August 19, 2025
- Agra News: मकान मालिक ने ही की थी फाइनेंस कंपनी में 11 लाख की चोरी, पुलिस ने रकम सहित दबोचा - August 19, 2025