एसएन मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का समान
नेत्रदान के प्रति भ्रांतियों को दूर करने की जरूरत
Agra, uttar Pradesh, india. राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक मनाया गया। इस दौरान लोगों में नेत्रदान के प्रति जागरूकता पैदा की गई। एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के नेत्र विभाग में पखवाड़ा के समापन पर नेत्रदान के प्रति सजग संस्थाओं का सम्मान किया गया। साथ ही मृत्योपरांत नेत्रदान कराने वाले 20 परिजनों को सम्मानस्वरूप शील्ड प्रदान की गई।
आगरा विकास मंच की ओर से अध्यक्ष राजकुमार जैन, ध्रुव जैन, महेन्द्र जैन, सत्यमेव जयते ट्रस्ट की ओर से मुकेश जैन और गौतम सेठ आदि ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल आए। उन्होंने नेत्रदान में निजी संस्थाओं की भूमिका को सराहा।

राजकुमार जैन ने कहा कि जैन समाज के लोग नेत्रदान कराने में सबसे आगे हैं। अन्य धर्मों के लोगों को भी आगे आना चाहिए। जो भी भ्रांतियां हैं, उन्हें दूर करना चाहिए। राम कथा, भागवत कथा के दौरान नेत्रदान की अपील की जानी चाहिए। महेन्द्र जैन ने भजन के माध्यम से अपनी भावनाएं प्रकट कीं, जिससे हर कोई भावुक हो गया।
चिकित्सकों ने कहा कि नेत्रदान के लिए टीम मौके पर पहुंच जाती है लेकिन कुछ भ्रांतियों के कारण से लौटने पड़ता है। आवश्यक है कि नेत्रदान का संकल्प आज ही और अभी लें। एक व्यक्ति नेत्रदान करता है तो दो लोगों को रोशनी मिलती है। नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता है। मृत्योपरांत भी अगर जीवित रहना है तो नेत्रदान करें। इस मौके पर डॉ. शेफाली जुनेजा समेत तमाम चिकित्सक मौजूद थे। डॉ. एसके सत्संगी का सम्मान किया गया।
- Agra News: कलेक्ट्रेट में गूंजा ‘वंदे मातरम’; जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने दिलाई संविधान की शपथ, अमर शहीदों को किया नमन - January 27, 2026
- परंपरा बनाम नया रूट: आगरा कांग्रेस के भारत माता जुलूस में उमड़ा जन-सैलाब, लेकिन अपनों ने ही उठाए सवाल - January 27, 2026
- सस्पेंड PCS अलंकार अग्निहोत्री से शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की फोन पर बातचीत, बोले— धर्म के क्षेत्र में सरकार से बड़ा दायित्व देंगे - January 27, 2026