आगरा। विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर जर्मन होम्यो मेडी सेंटर में आयोजित की गई नेशनल कॉन्फ्रेंस में होम्योपैथी पर चर्चा की गई। शोध पत्र भी प्रस्तुत किए गए। इस कान्फ्रेंस में दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, अजमेर, प्रयागराज, मथुरा, फिरोजाबाद, मुज़फ्फरनगर समेत कई शहरों से डॉक्टर और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत लास्य म्यूजिक अकादमी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई, जिसने समस्त वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
चित्रकूट यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. एनसी. गौतम ने अपने शैक्षिक और चिकित्सीय अनुभवों को साझा किया। एलन हाउस स्कूल की प्रिंसिपल गुरलीन कौर ने होम्योपैथी के प्रति अपनी आस्था और अनुभव साझा करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं।
विशेषज्ञ वक्ताओं की प्रस्तुतियां
कान्फ्रेंस में डॉ. किशन कुमार बृज ने एग्रो होम्योपैथी पर अपने शोध और प्रकाशित पेपर के बारे में जानकारी दी। डॉ. अंकुर शुक्ला ने Psychiatric Disorders में होम्योपैथी के स्कोप पर जागरूकता बढ़ाई। डॉ. पराग शर्मा ने अपनी आगामी पुस्तक का परिचय दिया, जिसे लेकर चिकित्सकीय जगत में उत्साह देखा गया।
प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
छठवीं वार्षिक आर्टिकल राइटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को डॉ. नकुल गौतम ने पुरस्कृत किया। डॉ. दिशा गौतम ने महिलाओं में मानसिक तनाव से संबंधित इनफर्टिलिटी और शिशुओं में होने वाली विकृतियों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए निदेशक डॉ. वी.के. भटनागर, संस्थापक डॉ. अनिल गौतम और संचालक एकल गौतम ने सभी उपस्थितजनों और प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
कान्फ्रेंस में डॉ. शीतल शर्मा, डॉ. लवली राजपूत, डॉ. एकता तिवारी, डॉ. सपना, डॉ. जी.एस. बग्गा, डॉ. जितेंद्र, डॉ. तरुण, डॉ. नरेंद्र सारस्वत सहित कई अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में पायल, सुमित, ऋषि व अशिका का योगदान रहा।
- Agra News: फॉलोवर बढ़ाने की सनक में युवक बना हैवान, सोशल मीडिया वीडियो के लिए कुत्ते के सिर पर फोड़ा बम, लोगों में आक्रोश - October 26, 2025
- आगरा पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल, तीन डीसीपी के कार्यक्षेत्र बदले, अली अब्बास को मिली सिटी की कमान - October 26, 2025
- आगरा में ‘एक्टिवा समझौता’: नई स्कूटी के वादे पर सुलह, छह महीने बाद रूठी पत्नी लौटी ससुराल - October 26, 2025