आगरा। उप निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. रविवार को आलाकमान ने प्रतियाशियों ली घोषणा कर दी है। आज सुबह से ही प्रतियाशी कार्यालय पर बी फार्म लेने आ रहे हैं।
इसी क्रम में जब वार्ड 25 से मिथलेश मौर्या का नाम लखनऊ से जारी लिस्ट में है बी फार्म लेने पहुंचे तो उनको फार्म नहीं दिया गया है। इस बात से नाराज प्रत्याशी और उसके बेटे ने किया आत्मदाह करने का एलान किया है ।
पदाधिकारी पर लगाया आरोप
वार्ड 25 से मिथलेश मौर्या का नाम लखनऊ से जारी लिस्ट मे होने के बाद भी अभी तक बी फॉर्म नहीं मिल पाया है। इसके पीछे एक पदाधिकारी से आपसी विवाद बताया है। प्रत्याशी अपने पुत्र व समर्थकों के साथ ब्रज क्षेत्र कार्यलय पर धरने पर बैठे गए हैं।
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- Agra News: भदावर परिवार पर अभद्र टिप्पणी, समर्थकों ने बाह कोतवाली में दर्ज करवाया मुकदमा - March 3, 2025
- Agra News: पलक झपकाते ही चुरा लेते दोपहिया वाहन, काटकर बेच देते थे उसके पार्ट्स, गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार - March 3, 2025
- Agra News: सिंहवाहिनी संस्था ने अपनी सदस्याओं को दिखाई छावा फिल्म - March 3, 2025