Live Story Time
Meerut, Uttar Pradesh, India, Bharat. मेरठ निवासी एक विवाहिता युवती ने थाने में पहुंचकर पुलिस से शिकायत करते हुए कहा, ‘सर, मेरी शादी को 9 महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी तक पति ने मेरे साथ सुहागरात नहीं मनाई है। पुलिस ने युवती के पति विशाल तेवतिया, उसके पिता सुधीर तेवतिया और मां ममता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
परतापुर की रहने वाली महिला की शादी मवाना के एक मोहल्ला में दिसंबर 2022 में हुई थी। महिला ने बताया कि 26 लाख रुपये में होटल मुकुट महल में उसकी शादी की गई थी। पति एक आइटी कंपनी में एचआर पद पर है। परिवार ने युवक के बारे में पूछा, तब बताया कि उसका उपचार चल रहा है। वह अभी वैवाहिक संबंध बनाने को तैयार नहीं है। इसी बात को लेकर दंपती में कहासुनी होने लगी। मामला यहां तक पहुंचा कि आरोपित पति ने रेलिंग में सिर मारकर पत्नी की जान लेने तक का प्रयास किया है।
इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति विशाल तेवतिया, उसके पिता सुधीर तेवतिया और मां ममता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि युवक वैवाहिक रिश्ते लायक नहीं है, उसके बाद भी धोखे में रखकर उसकी शादी कर दी गई है। अब परिवार के लोग उपचार चलने की बात कह रहे हैं।
- Agra News: शादी में गया था परिवार, पीछे से चोरों ने घर का ताला तोड़ उड़ाए लाखों के गहने और नकदी - October 26, 2025
- आगरा के आंबेडकर विश्वविद्यालय में शर्मनाक कांड! प्रोफेसर पर शोध छात्रा से अश्लील बातचीत के आरोप, ऑडियो सबूत सौंपा, जांच शुरू - October 26, 2025
- Agra News: 15 वर्षीय छात्रा रहस्यमयी तरीके से लापता, दो दिन से कोई सुराग नहीं, परिजनों में बढ़ी चिंता - October 26, 2025