अतिक्रमण हटाओ अभियान आगरा

कोठी मीना बाजार से लोहामंडी तक अतिक्रमण हटवाए, जयपुर हाउस की डबल लेन सड़क मुक्त कराई, पढ़िए कहां-कहां गरजेगा महाबली

REGIONAL

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. नगर आयुक्त अंकित खंडेलावाल के आदेश पर निगम प्रवर्तन दल ने रामबारात मार्ग कोठी मीना बाजार से लेकर जयपुर हाउस होते हुए लोहामंडी चौराहे तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। सड़क किनारे अवैध रुप से लगाये गये खोखे आदि के अलावा ठेल धकेल वालों पर कार्रवाई कर उन्हें हटवाया। लावारिस अवस्था में रखे खोखे नगर निगत प्रवर्तन दल ने जब्त कर लिए। नगर निगम का महाबली (पीला जेसीबी) देखकर ही लोग दहशत में आ गए।

जयपुर हाउस में सड़क डबल लेन की है लेकिन अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर सिंगल लेन कर दिया है। काय चिकित्सक डॉ. बीके अग्रवाल के क्लीनिक की ओर सड़क बंद कर दी गई थी। इस कारण की बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। नगर निगम ने अतिक्रमण हटाकर डबल लेन सड़क को फिर से चालू कर दिया है। कोठी मीना बाजार से लोहामंडी तक सड़क अतिक्रमणमुक्त हो गई है।

 इसी दौरान जयपुर हाउस में अग्रसेन भवन के पास से रोड के बीचोंबीच डिवाइडर का काम भी प्रारंभ करा दिया गया है। इस डिवाइडर का स्थानीय दुकानदारों द्वारा विरोध किया जा रहा था, लेकिन सबको समझा दिया गया।

जिस स्थान से अतिक्रमण को हटाया जाएगा वहां के फोटो और वीडियो संबंधित पुलिस थाने को सौंप दिए जाएंगे ताकि दोबारा से अतिक्रमण न हो सके। बाद में अतिक्रमण रोकने की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की होगी।

इस नेक कार्य के लिए जयपुर हाउस के नागरिकों ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, प्रवर्तन दल प्रभारी डॉ. अजय कुमार और अवर अभियंता पवन कुमार का आभार प्रकट किया है।

नगर आयुक्त ने की बैठक

इस बीच नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने शहर के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाये जाने के लिए वृहद अभियान चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। निगम सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सड़क किनारे फुटपाथों को हर हाल में अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए।

नगर आयुक्त आगरा अंकित खंडेलवाल, पूर्व डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, पार्षद प्रवीणा राजावत, सचिव डॉ. लाखन सिंह और शास्त्रीपुरम निवासियों का आभार

ठेल-धकेल वाले फैला रहे गंदगी

उन्होंने कहा कि सड़क किनारे ठेल धकेल और दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण से आम नागरिकों को खासी दिक्कतों का सामना तो करना ही पड़ता है साथ सड़कों पर ठेल धकेलों के कारण जाम के हालात भी पैदा होते हैं। ठेल धकेल वाले सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी भी करते हैं। इस शहर की सुंदरता और स्वच्छता प्रभावित होती है।

अतिक्रमण हटाने के लिए इन मार्गों का चयन

इस बीच नगर आयुक्त ने बैठर कर पूरे शहर में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है। सुभाष पार्क से सदर मंटोला तक, मारुति एस्टेट चौराहा से सिकंदरा चौराहे तक, प्रतापपुरा चौराहे से भगवान टाकीज तक, सिकंदरा चौराहा से भगवान टाकीज तक, वाटर वर्क्स से रामबाग चौराहा तक, प्रतापपुरा चौराहा से रमाडा तक, कारगिल चौराहा से अजीत नगर गेट होते हुए अर्जुन नगर तक, बुंदू कटरा से ग्वालियर रोड नगर निगम चौराहा तक, काली बाड़ी से वाटर वर्क्स चौराहा तक, यमुना किनारा मनकामेश्वर होते हुए चिम्म्न पूड़ी वाले तक, बोदला चौराहा से बिचपुरी नगर निगम सीमा तक, भावना क्लार्क से जोनल कार्यालय होते हुए कारगिल पेट्राल पंप तक, हरीपर्वत चौराहा से भावना क्लार्क तक, श्रीराम चौक से कैंट स्टेशन, एन एच से आईएसबीटी, जीवनी मंडी से पालीवाल पार्क सूरसदन चौराहा तक और सत्तोलाला फूड से पृथ्वीनाथ फाटक तक  अतिक्रमण हटाए जाने हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh