यूपी के शामली में मेरठ की एसटीएफ ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यहां पर झिंझाना के उदपुर गांव के जंगल में एसटीएफ ने एनकाउंटर में चार बदमाशों को मार गिराया है। इन अपराधियों में मुस्तफा गैंग का एक लाख का इनामी अरशद और उसके तीन साथी शामिल हैं। बदमाशों के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, एसटीएफ मेरठ को सोमवार देर रात जानकारी मिली थी कि शामली के झिंझाना क्षेत्र में बदमाश लूट के इरादे से जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि एसटीएफ ने उदपुर के ईंट भट्ठे के पास कार सवार बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने एसटीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। जिसमें सहरानपुर के गंगोह के एक लाख के इनामी अपराधी और मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग का सदस्य अरशद की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा उसके साथी सोनीपत का मंजीत और हरियाणा के मधुबन का रहने वाला सतीश और एक अन्य भी गोली लगने से घायल हो गए। इन तीनों की भी मौत हो गई।
एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों के पास से पिस्टल, तमंचे भी बरामद किए गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर डीआईजी अजय साहनी, एसपी शामली रामसेवक गौतम मौके पर पहुंचे। वहीं, एनकाउंटर में घायल इंस्पेक्टर सुनील कुमार को गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसटीएफ के अनुसार, एक लाख के इनामी अरशद पर शामली, सहारनपुर, हरियाणा के पानीपत में लूट, हत्या समेत कई केस दर्ज हैं। सोनीपत के मनजीत को किसी मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गयी थी। लेकिन, वह पैरोल पर जेल से बाहर आकर वारदातों को अंजाम दे रहा था। ये बदमाश झिंझाना क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में थे।
साभार सहित
- कर्नल (मानद) पार्वती जांगिड़ बनी हार्वर्ड 100 सूची की सबसे युवा महिला, विश्व में तीसरी रैंक हासिल - March 12, 2025
- Agra News: खत्री पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रंगोत्सव में अबीर गुलाल, फूलों से खेली ढोल की थाप पर भांगड़ा-गिद्दा कर होली - March 11, 2025
- अनहद कृति वार्षिकोत्सव: ‘विश्व-शांति, सहकार के सरोकार’ हिन्दी-गोष्ठी मियामी में - March 11, 2025