एलन मस्क ट्विटर के बोर्ड में शामिल नहीं होंगे. कंपनी के चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव पराग अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी.
एलन मस्क को शनिवार से ट्विटर के बोर्ड में शामिल होना था. उन्होंने बीते सप्ताह ही ये बताया था कि ट्विटर में उन्होंने 9.2 फ़ीसदी की हिस्सेदारी ख़रीदी है.
पराग अग्रवाल ने ट्वीट किया, “एलन ने सुबह ही इस बात की जानकारी दी कि वो बोर्ड में शामिल नहीं होंगे.”
अग्रवाल ने ये भी कहा कि टेस्ला चीफ़ एलन मस्क ट्विटर कंपनी में सबसे बड़े हिस्सेदार बने रहेंगे और उनकी राय का कंपनी में हमेशा स्वागत है.
पराग अग्रवाल ने कहा कि ट्विटर ने एलन मस्क को कंपनी के बोर्ड का सदस्य बनने का प्रस्ताव दिया था. उन्होंने कहा, “हम हमेसा अपने हिस्सेदारों की राय का सम्मान करते हैं, चाहे वो बोर्ड सदस्य हों या न हों. एलन हमारे सबसे बड़े शेयरधारक हैं और हम हमेशा उनकी राय का स्वागत करेंगे.”
हिस्सेदारी ख़रीदने के बाद मस्क ने अपने 8.1 करोड़ फ़ॉलोअर्स से ये पूछा था कि क्या ट्विटर ‘ख़त्म’ होता जा रहा है और क्या उसके मुख्यालय को बेघरों के लिए सुरक्षित ठिकाना बना देना चाहिए.
एलन मस्क के पास ट्विटर फाउंडर जैक डोर्सी की हिस्सेदारी (2.25 फ़ीसदी) से चार गुना से भी ज़्यादा शेयर हैं.
-एजेंसियां
- Agra News: अतिक्रमण से बिगड़ी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, व्यापारियों ने सीएम व नगर आयुक्त से की शिकायत - December 2, 2025
- Agra News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई तेज़, नगर निगम ने संस्थानों से मांगी आवारा कुत्तों की संख्या - December 2, 2025
- Agra News: फ्लिपकार्ट डिलीवरी से वापस आए सामान की कर्मचारी ही कर रहे थे अवैध बिक्री, 152 जोड़ी जूते बरामद, एक गिरफ्तार - December 2, 2025