लखनऊ: पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा अलग-अलग वजहों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी बिजली कटौती की समस्या को सुनते हुए जय श्रीराम का नारा लगाकर तो कभी बिहार में एनडीए सरकार की 125 यूनिट बिजली फ्री योजना पर तंज़ कसके। इस बीच प्रदेश में बिजली की कटौती और अन्य समस्याओं को लेकर मंत्री जी ने अफसरों की जमकर क्लास लगायी है। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एके शर्मा को अफसरों से यह कहते सुना जा सकता है कि जनता उन्हें और सरकार को भला-बुरा कह रही है और वे कह रहे हैं कि सब कुछ ठीक है।
जानकारी के अनुसार, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को लखनऊ के शक्ति भवन में समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में उन्होंने पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने चेयरमैन से लेकर XEN स्तर तक के अफसरों को जमकर फटकार लगायी।
इस दौरान उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘प्रदेश में क्या हो रहा है… हमारी मौजूदगी में ट्रांसफार्मर जल रहे हैं, हमारे सामने विधायक और जनप्रतिनिधि हमें और सरकार को गालियां दे रहे हैं और आप लोग कहते हैं कि सब कुछ ठीक है? ये नहीं चलेगा कार्यशैली में सुधार लाइये, एसी कमरों से बाहर निकलिए, अब सख्त एक्शन होगा।”
मंत्री ने अफसरों को जनता की समस्याओं से अनजान बताया और कहा, “बिजली विभाग कोई बनिए की दुकान नहीं है, यह जनसेवा है। गलत बिल, फालतू एफआईआर और झूठी रिपोर्टों की वजह से जनता परेशान है। आप लोग सरकारी को बदनाम करने की सुपारी ले चुके हैं।” उन्होंने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा, “मैं जनता के प्रति जवाबदेह हूं। अब ये सब नहीं चलेगा। जो फील्ड में नहीं जाएंगे और लोगों की शिकायतों पर ध्यान नहीं देंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
एके शर्मा ने दो टूक कहा कि बिजली सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गलत जगह विजिलेंस के छापे मारे जा रहे हैं, जहां असली बिजली चोरी हो रही है, वहां कोई नहीं जाता। एफआईआर के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है। ट्रांसफार्मर जल जाता है तो हफ्तों तक बदला नहीं जाता। इसलिए कह रहा हूं कि जनता को फेस करिए। उन्होंने कहा कि कुर्सी पर बैठकर ‘ऑल इज वेल’ की झूठी रिपोर्ट बनाने से कुछ नहीं होगा।
साभार सहित
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025