प्रयागराज दौरे पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर हमला, बोले—2027 में सपा का सूपड़ा होगा साफ

POLITICS

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को प्रयागराज दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयानों पर तीखा पलटवार किया। केशव मौर्य ने कहा कि जिन लोगों का आचरण लूट का रहा है, वे दूसरों को भी उसी नजर से देखते हैं। वर्ष 2027 में समाजवादी पार्टी का सूपड़ा पूरी तरह साफ हो जाएगा और जनता उनके अहंकार को चकनाचूर करेगी।

डिप्टी सीएम ने कहा कि वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ स्पष्ट नीति अपनाई गई है—“न खाऊंगा, न खाने दूंगा।” उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश को लूटकर खाया है, उनसे पाई-पाई वसूलकर उसे जनकल्याण में लगाया जाएगा। केशव मौर्य ने जोर देकर कहा कि वर्तमान सरकार गरीब कल्याण के साथ-साथ गांव और शहर—दोनों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और बिना किसी भेदभाव के सबका विकास ही सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने अखिलेश यादव के हालिया बयानों को राजनीतिक बौखलाहट करार देते हुए कहा कि जनता सब देख रही है और सही समय पर करारा जवाब देगी। 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की पराजय तय है।

इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने प्रयागराज में गंगा नदी पर मलाक हरहर से बेली रोड के मध्य निर्माणाधीन छह लेन पुल के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरा किया जाए, ताकि आम जनता को जल्द से जल्द सुगम यातायात की सुविधा मिल सके।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh