durga shankar mishra

यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र दो दिन के लिए आगरा में, ताज महोत्सव का उद्घाटन करेंगे, यहां देखिए पूरा कार्यक्रम

REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Durga Shankar Mishra chief secretary up) दो दिन के लिए आगरा आ रहे हैं। वे ताज महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। वे आगरा के जिलाधिकारी रहे हैं। इस कारण आगरा के लोगों को आशा है कि आगरा को कुछ न कुछ देकर जाएंगे।

20 मार्च का कार्यक्रम

श्री मिश्र राजकीय वायुयान से अपराह्न 3.50 बजे खेरिया हवाई अड्डा, आगरा पर उतरेंगे। वहां से सर्किट हाउस पहुंचेंगे। शाम छह बजे ताज महोत्सव 2022 का उद्घाटन करने शिल्पग्राम जाएंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।

21 मार्च के कार्यक्रम

प्रातः 9 बजे से विश्व वन दिवस के मौके पर ताज नेचर वॉक में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के बतौर भाग लेंगे। बता दें कि ताज नेचर वॉक की स्थापना जिलाधिकरी के रूप में श्री दुर्गाशंकर मिश्र ने ही कराई थी। प्रातः 10.30 बजे से स्पीहा द्वारा होटल जेपी पैलेस में आयोजित संगोष्ठी में भाग लेंगे। अपराह्न एक बजे से स्व. द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। स्थान है- द्वारिका ग्रीन फेज-1 पार्क, रोहता इंटर क़ॉलेज के सामने, ग्वालियर रोड, आगरा। अपराह्न तीन बजे खेरिया सिविल एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

Dr. Bhanu Pratap Singh