आगरा ग्वालियर हाईवे पर डंपर और कैंटर की भीषण भिड़ंत के दौरान लगी आग, चालक की जलकर मौत

REGIONAL





आगरा: ग्वालियर हाईवे पर मंगलवार की तड़के डंपर और कैंटर की भीषण भिड़ंत के दौरान लगी आग में जिंदा जल कर डंपर चालक की मौत हो गई। यह हादसा सुबह पांच बजे सैयां बिजलीघर के पास हुआ।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, राजस्थान के मनिया जिले के लोकेंद्र और 20 वर्षीय निशांत आगरा से ग्वालियर की ओर खाली डंपर लेकर जा रहे थे। लोकेंद्र चालक था और निशांत उसका सहायक। लोकेंद्र ने बताया कि निशांत वाहन चलाने में नया था। खाली डंपर होने के कारण उसने निशांत को चलाने का मौका दिया था।

सैयां बिजलीघर के पास आगे चल रहे कैंटर ने अचानक ब्रेक मार दिए। निशांत डंपर को संभाल नहीं पाया और कैंटर से टकरा गया।

हादसे में चालक सीट पर निशांत के पैर फंस गए। उन्होंने डंपर से नीचे उतर कर पुलिस को सूचना दी। वहीं कैंटर चालक कैंटर लेकर फरार हो गया।

लोकेंद्र ने बताया कि पुलिस चालक सीट को काटने के लिए कटर का इंतजाम कर रही थी। इसी दौरान शार्ट सर्किट से डंपर में आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता जब तक आग ने पूरी गाड़ी को चपेट में ले लिया। पुलिस ने आग बुझा कर निशांत को निकाला। इलाज के लिए ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।




Dr. Bhanu Pratap Singh