रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने प्रोजेक्ट ऑफिसर समेत कई तरह के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएंगी। आवेदन की प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2024 है।
वैकेंसी डिटेल्स :
स्टोर्स ऑफिसरः 17 पद
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसरः 20 पद
प्राइवेट सेक्रेटरीः 65 पद
आयु सीमा :
प्रोजेक्ट स्टोर ऑफिसर (पीएसओ) : अधिकतम 50 वर्ष
प्रोजेक्ट सीनियर एडमिन असिस्टेंट (पीएसएए) : अधिकतम 45 वर्ष
प्रोजेक्ट एडमिन असिस्टेंट (पीएए) : अधिकतम 35 वर्ष
ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकार के अनुसार लागू है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
प्रोजेक्ट स्टोर ऑफिसर : बीए या बीकॉम या बीएससी डिग्री और दस साल का अनुभव।
प्रोजेक्ट सीनियर एडमिन असिस्टेंट : बीए, बीकॉम, बीएससी की डिग्री, बीसीए और 6 साल का अनुभव।
प्रोजेक्ट एडमिन असिस्टेंट : बीए या बीकॉम या बीएससी डिग्री या बीसीए डिग्री के साथ तीन साल का अनुभव।
सिलेक्शन प्रोसेस :
आवेदन की जांच के बाद उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘करियर’ के अंतर्गत ‘Filling up of various posts in DRDO, Ministry of Defence on Deputation basis’ नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
पद का चयन करने के बाद परफॉर्मा डॉक्यूमेंट्स का प्रिंटआउट लें।
फॉर्म भरें और जरूरी डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्पीड पोस्ट से आवेदन भेजने का पता :
उम्मीदवार अपना एप्लिकेशन फॉर्म इस पते पर स्पीड पोस्ट के जरिये 12 जनवरी से पहले भेज सकते हैं :
डिप्टी डायरेक्टर, Dte of Personnel (Pers-AAl) रूम नंबर 266, सेकंड फ्लोर
डीआरडीओ भवन, नई दिल्ली – 11010
-एजेंसी
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025