Agra, Uttar Pradesh, India. महालक्ष्मी मंदिर (कैलाश मंदिर) में आज दूसरे दिन 51 कन्याओं का पूजन किया गया। इसके साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शहर का नाम रोशन करने वालों का भी सम्मान भी किया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस कार्यक्रम में महंत निर्मल गिरि जी का कुशल निर्देशन रहा।

आज के कार्यक्रम का शुभारंभ श्री रजनीकांत माहेश्वरी अध्यक्ष बृज क्षेत्र भाजपा, स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, चेयरमैन एमपीएस ग्रुप एवं भवेंद्र शर्मा विभाग संघचालक आरएसएस ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

मुख्य अतिथि श्री माहेश्वरी जी ने अपने उद्बोधन में कहा– हम तो यहां संदेश प्राप्त करने आए हैं। मां भारती के रूप में यहां बैठी काली माता, लक्ष्मी माता, सरस्वती माता इन तीनों की आशीर्वाद लेने यहां पधारे हैं। मुझे ही नहीं, यहां आए सभी भक्तों को मां के रूप में आशीर्वाद प्रदान करें। कार्यक्रम का संचालन अवधेश उपाध्याय ने किया ।

वरिष्ठ पत्रकार आनंद शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह, शिक्षा क्षेत्र में स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, डॉ. रजनीश त्यागी, समाज सेवा में सुनील विकल, विभिन्न धर्मो में सामंजस्य के लिए शांतिदूत बंटी ग्रोवर, गायन में निशिराज, रंगकर्मी अनिल जैन, चिकित्सा में डॉ. डी वी शर्मा, साहित्य में डॉ. राजेंद्र मिलन, आदर्श नंदन गुप्ता एवं संजय गुप्ता को अंग वस्त्र, ट्रॉफी और महाप्रसाद भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर बांकेलाल गौड़, राघवेंद्र सिंह, हरिशंकर शर्मा, अशोक कुलश्रेष्ठ, समाजसेवी राजेश खुराना ,बबिता चौहान, वीरेन्द्र अग्रवाल, निर्मला दीक्षित, रवि दुबे, श्याम भदौरिया, अजय गर्ग अवागढ़, गौरव वार्ष्णेय, संजीव भारद्वाज, दिनेश अग्रवाल शंक्रेश शर्मा, भूपेंद्र ठाकुर, रिक्की शर्मा, शबाना खंडेलवाल, दिलीप वर्मा, एकता जैन, वीरेन्द्र वार्ष्णेय, बबलू लोधी महेश, देवेश वाजपेयी, डीसी शर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

आयोजन में अभिषेक गोस्वामी, शिवम गोस्वामी का विशेष योगदान रहा।












- Jaslok Hospital and AnginaX AI Bring India’s First Preventive AI Heart Model to Maharashtra - July 21, 2025
- कांवड़ यात्रा अच्छे से चल रही है, कुछ सपाई घुस गए होंगे जो गड़बड़ कर रहे हैं, यूपी के डिप्टी सीएम ने साधा निशाना - July 21, 2025
- कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे माफिया, जो प्रदेश में फैला रहे हैं अराजकता, स्वामी प्रसाद मौर्या का विवादित बयान - July 21, 2025