Agra, Uttar Pradesh, India. रंग बरसे भीगे चुनर वाली…, डू मी अ फेवर लेट्स प्ले होली, बलम पिचकारी… और होली खेले रघुवीरा…जैसे गीतों की धुन पर डॉक्टरों ने जमकर होली खेली। कहा कि कोविड से फैली उदासी के बीच वे खुशियों बांटने का कोई भी मौका नहीं छोड़ेंगे।
उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल परिवार की ओर से होली मिलन समारोह प्रतापपुरा स्थित आगरा क्लब में आयोजित किया गया। इसमें तमाम डॉक्टरों के साथ ही अस्पताल के कर्मचारी शामिल हुए और एक-दूसरे को अबीर, गुलाल, चंदन लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान डॉक्टर होली गीतों पर जमकर थिरके। उन्होंने खुद भी होली से जुडे़ गीत गाए और ठंडाई के साथ खुशियां बांटीं। कैराओके, गीत-संगीत और नृत्य के माध्यम से रंगोत्सव का जमकर लुत्फ उठाया।
डॉ. आरएम मल्होत्रा, डॉ. जयदीप मल्होत्रा, डॉ. आरसी मिश्रा, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. मधुसूदन अग्रवाल, डॉ. रेणुका डंग, डॉ. खम्बाटा, डॉ. अनूप खरे, डॉ. नीहारिका मल्होत्रा, डॉ. केशव मल्होत्रा, डॉ. राजीव लोचन शर्मा, डॉ. मयंक बंसल, डॉ. विजयवीर सिंह, डॉ. प्राची मेहता, डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. सुकुमार पांड्या, डॉ. सोनम पांड्या, डॉ. ओमेंद्र गौड़, डॉ. आहद, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. आदित्य कुमार, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. प्रज्ञा शर्मा, डॉ. कनिष्क, डॉ. सरिता दीक्षित, डॉ. लक्ष्मीकांत, डॉ. शैली गुप्ता, डॉ. नलिन मेहता, सुनील जैन, सतेंद्र सेठिया, प्रदीप कण्डारी, राकेश आहूजा आदि ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और चंदन लगाकर शुभकामनाएं दीं।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025