Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा में जी-20 सम्मेलन के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु सेल्फी और वीडियो प्रतियोगिता कराई थी। इसके प्रतिभागियों में से चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशंसा पत्र तथा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
आगरा में आयोजित जी-20 सम्मेलन के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सेल्फी/वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार उक्त प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगियों के चयन हेतु एक कमेटी गठित की गई। कमेटी की अनुशंसा के बाद प्रथम व द्वितीय श्रेणियों में कुल 6 लोगों को चयनित किया गया।
प्रथम श्रेणी में बबलीन कौर, वीर विजय सिंह तथा भाग्यश्री को 12 -12 हजार रुपये के चेक व प्रशंसा पत्र तथा द्वितीय श्रेणी में कमलेश गौड़, अरशद रब व शुभी सक्सेना को 5-5 हजार का चेक व प्रशंसा पत्र प्रदान किये गये।
इस अवसर पर अपर नगरायुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव, जिला सूचना अधिकारी शीलेन्द्र कुमार शर्मा एवं श्री गौरव सिन्हा सहित नगर निगम के कई अधिकारी मौजूद रहे।
- दक्षिण कोरिया और रूस के दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पढ़िए सीएम की प्रतिक्रिया - October 15, 2025
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025
- सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र मोक्ष धाम आगरा में 7 लाख रुपए में शिव प्रतिमा स्थापित, श्रद्धा और सौहार्द्र का संगम - October 13, 2025