ताजमहल के पार्श्व में बाढ़ का जायजा, हाथी घाट पर जल निकासी का निरीक्षण
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण व दवाएं वितरित की जाएं
जलनिकासी, शुद्ध पेयजल, उपलब्ध कराने, साफ सफाई के लिए न.नि. को निर्देश
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. मंडलायुक्त अमित गुप्ता तथा जिलाधिकारी नवनीत सिंह ने ताजमहल के पार्श्व में यमुना के जलस्तर का जायजा लिया। यमुना किनारा, हाथीघाट इत्यादि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। आवश्यक निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने जहां जलभराव है वहां पंप लगाकर पानी निकासी सुनिश्चित करने, प्रभावित क्षेत्रों में दवा व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने तथा समुचित साफ-सफाई एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु नगरायुक्त को निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण तथा दवाएं वितरित करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने स्थापित बाढ़ चौकियों पर समस्त जरूरी व्यवस्था सुचारू रखने तथा राहत शिविरों को सक्रिय रखने को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि यमुना का जल स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है। जिन क्षेत्रों में जलभराव हुआ है वहां जलनिकासी का कार्य किया जा रहा है। राहत शिविर व बाढ़ चौकियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित विभागों के अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण पर हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय में स्थित स्थाई लोक अदालत में सदस्य हेतु समस्त इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 2 अगस्त 2023 है। अधिक जानकारी के लिए जनपद न्यायालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://districtcourts.gov.in/agra पर संपर्क कर सकते हैं।
- एक यौद्धा ये भी: जिन्होंने बेहद सटीक तरीके से किया पाकिस्तानी प्रोपेगंडा का जमकर मुकाबला - May 11, 2025
- Agra News: मातृ दिवस पर भाविप अमृतम् शाखा ने किया भारत माता और गौ माता को नमन, वंदे मातरम् की गूंज से गूंजी गौशाला - May 11, 2025
- Agra News: मातृ दिवस पर स्कूल में हुए रंगारंग कार्यक्रम, छात्र छात्राओं ने माताओं को दिए उपहार - May 11, 2025