Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। कान्हा की नगरी में 17 अप्रैल से ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के पट भी खुल गये। दूसरे प्रमुख मंदिरों के पट भी श्रद्धालुओं के लिए खुल चुके हैं। देवी मंदिरों पर नवरात्र में श्रद्धालुओं की भीड हर बार की तरह ही हो रही है। कुछ प्रमुख मंदिरों को छोड कर सोशल डिस्टेंसिंग के कहीं कोई इंतजाम नहीं हैं। श्रद्धालु बिना मास्क के ही पूजा अर्चना करने आ रहे हैं। जनपद भर में जगह जगह बिना अनुमति और कोविड-19 की गाइडलाइन की परवाह किये रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। दूसरी ओर मथुरा में कोरोना की मृत्युदर और कोरोना मरीजों की संख्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिंता जाहिर की है। कोरोना की दृष्टि से मथुरा प्रदेश के सबसे चिंतित करने वाले जनपदों में शामिल है।
मुख्यमंत्री की ओर से स्थिति पर चिंता जताये जाने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से मथुरा की स्थिति पर चिंता जताये जाने के बाद स्थानीय प्रशासन एक बार फिर हरकत में है। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार की देर रात्रि में कोविड-19 की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कोविड-19 से मृत्यु होने वाली दरों में कमी लायी जाये और मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाये। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से छिड़काव की जानकारी लेते हुए पाया कि नगर निगम द्वारा कन्टेन्मेंट क्षेत्रों में सेनेटाइज का छिड़काव समय से नहीं किया जा रहा है और न ही क्षेत्रों को शील्ड किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये हैं।
कोरोना पॉजिटिब मरीजों की मौत का आंकडा 100 पर पहुंच गया है
मुख्य जिला चिकित्साधिकारी कार्यालय की ओर से शनिवार की देर शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक जनपद में कोरोना पॉजिटिब मरीजों की मौत का आंकडा 100 पर पहुंच गया है। एक कोरोना पॉजिटिब की नोएडा तथा एक पॉजिटिब की रामकिशन मिशन हास्पीटल में मौत के बाद कोरोना पॉजिटिब की मौत के आंकडने ने शनिवार को सैकडा को छू लिया। सीएमओ कार्यालय से जारी आंकडों क अनुसार जनपद में शनिवार तक कोरोना पॉजिटिब केस की संख्या 4574 हो गई थी। इनमें से 4054 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि एक्टिव केस की संख्या 420 थी।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025