आगरा। छात्रों के शारीरिक स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल ने डिप्थीरिया की रोकथाम के लिए एक व्यापक टीकाकरण अभियान का आयोजन किया। कक्षा 5वीं से 10वीं तक के 250 से अधिक छात्रों को वैक्सीन दी गई, जिसमें उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।
डिप्थीरिया एक खतरनाक बैक्टीरियल संक्रमण है जो गले और सांस नली को प्रभावित करता है, लेकिन समय पर वैक्सीन लगवाकर इससे पूरी तरह बचा जा सकता है। इस वैक्सीन को आमतौर पर DTaP के रूप में टिटनेस और पर्टुसिस के साथ दिया जाता है।
कार्यक्रम में मौजूद स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा, बच्चों का स्वास्थ्य ही राष्ट्र की असली पूंजी है। हम सभी को टीकाकरण के महत्व को समझते हुए बच्चों को सुरक्षित करना चाहिए।
टीकाकरण अभियान में शहरी स्वास्थ्य केंद्र की ओर से डॉ. मनु शर्मा, सहायक नर्स संगीता, रेखा सिंह और प्रीती ने सहभागिता निभाई। साथ ही विद्यालय के प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव, मुख्य शैक्षणिक समन्वयिका रश्मि गांधी, शिक्षकगण, अभिभावक व छात्रगण भी उपस्थित रहे।
इस अभियान ने न केवल छात्रों को सुरक्षा दी, बल्कि अभिभावकों के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई।
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026