Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. नई दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल से भेंटवार्ता के बाद जैसे ही फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद के नवनियुक्त चेयरमैन श्री पूरन चंद डावर का आगरा आगमन हुआ, शहर में उल्लास और सम्मान का वातावरण बन गया। उद्योग और समाज से जुड़े गणमान्य लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत कर इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना की। ढोल नगाड़ों के बीच पंजाबी विरासत परिवार ने अपने अध्यक्ष को मालाओं से लाद कर उनका स्वागत व सम्मान किया ।
बहावलपुर समाज ने किया अभिनंदन
समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जताई प्रसन्नता, शुभकामनाओं के साथ किया स्वागत
अभिनंदन अवसर पर बहावलपुर समाज के अध्यक्ष श्री अनिल वर्मा एडवोकेट, महामंत्री श्री सीताराम छाबड़ा, तथा कोषाध्यक्ष श्री ओपी रंजन विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने पूरन डावर को पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।
समाज और उद्योग का गौरव
पूरन डावर की नियुक्ति पर पंजाबी विरासत परिवार ने भी व्यक्त की हर्षध्वनि
पंजाबी विरासत परिवार, आगरा की ओर से प्रसिद्ध आयकर अधिवक्ता अनिल वर्मा एडवोकेट और मीडिया समन्वयक भूपेश कालरा ने कहा कि यह नियुक्ति केवल पूरन डावर की व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि समूचे समाज और आगरा के लिए गर्व का विषय है। उनके नेतृत्व में चमड़ा एवं फुटवियर उद्योग को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिलेगी और युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर सुलभ होंगे।
जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा: पूरन डावर
अध्यक्ष पूरन डावर ने सभी का अभिनंदन किया और कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे पूरी ईमानदारी, निष्ठा के साथ निभाऊंगा।
हम सबके लिए गर्व और खुशी की बात: अनिल वर्मा एडवोकेट
कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि पूरे पंजाबी विरासत परिवार के लिए हमारे अध्यक्ष को भारत सरकार ने इस पद से नवाजा है यह हम सब के लिए बड़े ही गर्व व खुशी की बात है। इस खुशी की लहर को सबके साथ मनाने के लिए आज पूरा पंजाबी विरासत परिवार अपने अध्यक्ष पूरन डावर का सम्मान करने आया है, यह उनकी मेहनत का ही फल है जो आज इन्हें उसे ऊंचाइयों पर लेकर आया है।
इस दौरान पंजाबी विरासत परिवार से संरक्षिका रानी सिंह, कुसुम महाजन, अनिल वर्मा, बंटी ग्रोवर, नवीन अरोड़ा, चरणजीत थापर, भूपेश कालरा, मोनिका सचदेवा, महेंद्र पाल सिंह, हिमांशु सचदेवा, सुनील मनचंदा, अशोक अरोरा, विजय सामा, मन्नू महाजन, सतपाल सिंह बत्रा व अन्य उपस्थित रहे।
उद्योग की बुलंद आवाज़
पूरन डावर की नियुक्ति से जगे विकास के नए स्वप्न
भारत सरकार द्वारा फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद के चेयरमैन पद पर श्री डावर की नियुक्ति उनके दीर्घकालिक योगदान, नेतृत्व क्षमता और उद्योग के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। CLE के उत्तरी क्षेत्रीय अध्यक्ष और AFMEC के प्रमुख के रूप में उनका कार्य उल्लेखनीय रहा है, और अब इस नई भूमिका में उनसे पूरे देश को नई प्रेरणा मिलने की उम्मीद है।
भारत सरकार ने पूरन डावर को क्यों बनाया फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद का अध्यक्ष
संपादकीय: विज़नरी नेतृत्व की नई शुरुआत
भारत सरकार का यह निर्णय कि पूरन डावर को एक ऐसी संस्था का नेतृत्व सौंपा जाए जो देश के लाखों कारीगरों, श्रमिकों और निर्यातकों से जुड़ी हो – यह निश्चित रूप से एक दूरगामी और प्रगतिशील सोच का परिणाम है।
श्री डावर के आगमन पर जिस प्रकार से समाज और उद्योग के हर वर्ग ने उत्साह से स्वागत किया, वह उनके प्रति जन-विश्वास और लोकप्रियता का प्रमाण है। उनके नेतृत्व में यह परिषद नीतिगत सुधार, वैश्विक प्रतिस्पर्धा की तैयारी, और युवा उद्यमियों को मार्गदर्शन देने का केंद्र बनेगी।
भारत सरकार को इस साहसिक और सार्थक निर्णय के लिए साधुवाद, और श्री पूरन डावर को शुभकामनाएं – देश को आपसे बहुत अपेक्षाएं हैं।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025