टियर-2 और टियर-3 शहरों के दिलों तक पहुंची छोटे लेकिन भावनात्मक प्रेम कहानियों की नई डिजिटल लहर
नई दिल्ली, जुलाई 18: डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में India Love Story ने आधिकारिक रूप से अपनी शुरुआत कर दी है। यह नया प्लेटफ़ॉर्म छोटे-छोटे लेकिन दिल को छू लेने वाले वीडियो फ़िल्मों के ज़रिए भारत के दिल यानी छोटे शहरों में रहने वाले लोगों की भावनाओं, रिश्तों और प्यार की कहानियों को नए अंदाज़ में सामने ला रहा है।
जैसे-जैसे मेट्रो शहरों से बाहर रहने वाले दर्शक डिजिटल कंटेंट के सबसे बड़े उपभोक्ता बनते जा रहे हैं, India Love Story का उद्देश्य है – देश भर में ऐसे रोमांटिक कंटेंट का प्रमुख ठिकाना बनना जो सच्चे जज़्बात और भारतीयता से भरा हो।
आज 547 मिलियन से भी ज़्यादा भारतीय ऑनलाइन वीडियो देख रहे हैं, और 60–70% शॉर्ट फॉर्म वीडियो की व्यूअरशिप टियर-2 और छोटे शहरों से आ रही है। इन इलाकों में हर महीने औसतन 35–40 GB डेटा इस्तेमाल हो रहा है—जो ये दिखाता है कि अब कहानियों की दुनिया मेट्रो शहरों से बहुत आगे निकल चुकी है।
India Love Story के प्रवक्ता ने कहा, “हम शॉर्ट और स्नैकेबल फ़िल्मों का एक ऐसा प्लेटर पेश करते हैं जो भारत के हर कोने में पुरुषों और महिलाओं से दिल से जुड़ता है। हमारी कहानियाँ भारत की जड़ों से निकली हैं—ऐसी कहानियाँ जो रिश्तों की बारीकियों, जज़्बातों और उस रोज़मर्रा के प्यार को दिखाती हैं जो छोटे शहरों की गृहिणी से लेकर मेट्रो में रहने वाले यंग प्रोफेशनल तक सभी को छूती हैं।”
बर्ताव अलग हो सकते हैं, लेकिन प्यार, उम्मीद और तड़प का एहसास हर जगह एक जैसा होता है। हम उसी एहसास की दुनिया में जीते हैं। हमारी फ़िल्में भले ही छोटी हों, लेकिन उनका असर लंबे समय तक रहता है—आपके दिन के बीच-बीच के पलों के लिए एकदम परफेक्ट, और दिल को छू जाने वाली।
India Love Story के क्रिएटिव हेड ने कहा, “हम मानते हैं कि सबसे दमदार कहानियाँ उन्हीं से आती हैं जो असली होते हैं—असली लोग, असली एहसास, और असली पल। और इन्हें सुनाने के लिए आपसे बेहतर कौन हो सकता है?
हम हर भारतीय को—चाहे वो छोटे शहर में हो या बड़े शहर में—निमंत्रण देते हैं कि आप अपनी खुद की लव स्टोरी हमारे साथ साझा करें। चाहे वो किसी बस में पहली नज़र का प्यार हो, कॉलेज की कहानी हो, लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप हो, या फिर वो प्यार जिसने हर रुकावट को पार किया हो—आपकी कहानी हमारी अगली फ़िल्म बन सकती है।”
- सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के नेता का आपत्तिजनक बयान, सपा ने की कार्रवाई की मांग - July 19, 2025
- Agra News: बुज़ुर्ग भालू ‘जैस्मीन’ ने वाइल्डलाइफ एसओएस में पूरे किये अपनी आज़ादी के 22 साल ! - July 19, 2025
- भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं हो चुकी है बर्बाद, मेडिकल कॉलेज बन गए हैं रेफर सेंटर: अखिलेश यादव - July 19, 2025