मार्केट में लॉन्च हुआ डिजिटल कंडोम “केमडोम”, इंटीमेट क्षणों की प्राइवेसी को रखेगा सुरक्षित

BUSINESS





रिवेंज पोर्न पर अंकुश लगाने केलिए जर्मनी की सेक्सुअल हेल्थ प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी बिली बाय ने केमडोम नामक एक एप विकसित किया है। यह एप आन होने के बाद पास में रखे साऱे कैमरे व माइक्रोफोन को ब्लाक कर देगा। इससे कोई भी आपके इंटीमेट क्षणों की आडियो या वीडियो रिर्काडिंग नहीं कर सकेगा।

जर्मनी के सेक्सुअल हेल्थ ब्रांड बिली बाय ने एक केमडोम नामक एप लांच किया है। कंपनी ने इस एप को डिजिटल कंडोम की संज्ञा दी है। यह एप सेक्स के इंटीमेट क्षणों के दौरान किसी भी तरह की आडियो और वीडियो रिर्काडिंग को रोक देता है।

इसके लिए यह एप ब्लूटूथ तकनीक का इस्तेमाल कर एप के पास वाले स्मार्ट फोन, कैमरा और माइक्रोफोन को बंद कर देता है। इससे कोई भी आपका आडियो अथवा वीडियो रिकार्डिंग नहीं कर सकता। इस एप का ईजाद रिवेंज पोर्न को रोकने के लिए किया गया है।

उन इंटीमेट क्षणों के दौरान यदि कोई व्यक्ति बाहर से प्रवेश कर आडियो या वीडियो रिकार्डिंग की कोशिश करेगा तो यह एप अलर्ट कर देगा।

एप डेवलपर फिलीपि अलमीडा का कहना है कि आज के संसार में फोन हमारे शरीर का ही एक हिस्सा हो गया है। जिसमें हम बहुत सा सेंसटिव डाटा भी स्टोर करते हैं। यदि कोई आपके फोन को हेक कर आपके माइक्रोफोन अथवा कैमरे से रिकार्डिंग की कोशिश करेगा, उसे यह एप नाकाम कर देगा।

इंटीमेट क्षणों की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए एप को एक्टीवेट कर स्मार्ट फोन के पास रखना है। एप को एक्टीवेट करते ही कैमरा और माइक्रोफोन का फंक्शन ब्लाक हो जाएगा। यदि कोई इसे बाइपास करने की कोशिश करेगा तो एप का अलार्म बजने लगेगा।

एप केवल एक फोन ही नहीं बल्कि कई डिवाइस को एक साथ ब्लाक कर सकता है। यदि कमरे में पहले से कोई माइक्रोफोन अथवा कैमरा लगा है तो भी एप को एक्टीवेट करते ही वह ब्लाक हो जाएगा।




Dr. Bhanu Pratap Singh