मुंबई (अनिल बेदाग) : एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंथ ने गुरुवार सुबह इंस्टाग्राम पर ऐसा धमाका किया कि सोशल मीडिया पर फैंस की जिज्ञासा सातवें आसमान पर पहुंच गई! उन्होंने एक मिरर सेल्फी शेयर की – शायद वैनिटी वैन से – और कैप्शन लिखा: “टाइगर टाइगर बर्निंग ब्राइट…”
अब सुनने में भले ही ये एक नॉर्मल लाइन लगे, लेकिन एनटीआर जूनियर के फैंस तो इस हिंट को तुरंत पकड़ गए! ‘टाइगर’ तो एनटीआर का आइकॉनिक टाइटल है, और रुक्मिणी का ये मजेदार कैप्शन आग में घी का काम कर गया।
हफ्तों से चर्चा थी कि रुक्मिणी इस धमाकेदार प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं — और अब ये पोस्ट देखकर लोग कह रहे हैं,
“ओ भाई, अब तो ऑफिसियल अनाउंसमेंट की ज़रूरत ही क्या है!”
हालांकि मेकर्स ने अभी तक कोई आधिकारिक कास्ट लिस्ट नहीं दी है, लेकिन ये सोशल मीडिया स्टंट शायद फैंस को मिलने वाला वो इशारा है जिसका वो बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।
-up18News
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई; कांशीराम के लिए ‘भारत रत्न’ की मांग को दोहराया - January 26, 2026
- Agra News: ताज प्रेस क्लब में गूंजा ‘जन गण मन’, अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने फहराया तिरंगा, पत्रकारों ने लिया राष्ट्र सेवा का संकल्प - January 26, 2026
- बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने पद से दिया इस्तीफा, ‘यूजीसी रेगुलेशन 2026’ और ‘प्रयागराज घटना’ पर उठाए सवाल - January 26, 2026