अयोध्या प्रकरण पर DGP का बड़ा बयान, दर्शन सभी के लिए खुले, ‘राम मंदिर की सुरक्षा अभेद्य, नमाज की कोशिश करने वाला दबोचा गया, कोई चूक नहीं’

REGIONAL

अयोध्या। राम मंदिर परिसर में शनिवार को एक व्यक्ति द्वारा नमाज पढ़ने की कोशिश का मामला सामने आया, जिसे मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल रोक दिया। घटना के बाद उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकरण में सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक नहीं हुई।

डीजीपी राजीव कृष्णा ने रविवार को कहा कि मंदिर परिसर में दर्शन सभी के लिए खुले हैं, धर्म या जाति के आधार पर कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति श्रद्धालुओं के बीच परिसर में प्रवेश कर गया था, लेकिन जैसे ही उसने अव्यवस्था पैदा करने की कोशिश की, सुरक्षा बलों ने उसे तुरंत हटा दिया और उसकी पहचान कर ली गई। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार दोपहर करीब दो बजे की है। एक व्यक्ति दक्षिण परकोटे की ओर पहुंचा और कपड़ा बिछाकर नमाज पढ़ने का प्रयास करने लगा। तभी तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। आरोप है कि इसके बाद उसने समुदाय विशेष के नारे भी लगाए।

घटना की सूचना मिलते ही मंदिर परिसर में तैनात पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ, एसएसएफ और खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया। जांच के दौरान आरोपी के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ, जिसमें उसका नाम अब्दुल अहमद शेख, उम्र 55 वर्ष, निवासी शोपियां (जम्मू-कश्मीर) दर्ज है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh