श्री सुपार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मन्दिर बेलनगंज में सिद्धचक्र महापूजन कराया गया
Agra, Uttar Pradesh, India. बेलगंज स्थित श्री सुपार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मन्दिर के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री धर्मधुरन्धर सूरीश्वर जी महाराज साहब आदि ठाणा की निश्रा में भव्य वरघोड़ा यात्रा निकाली गई। कर्मवीर श्री लक्ष्मीचन्द जी बैद ने मंदिर का निर्माण कराया था।
यात्रा मन्दिर परिसर से प्रारम्भ होकर भैरों बाजार, फ्रीगंज चौराहा, घास की मंण्डी, जीवन मण्ड़ी होते हुए पुनः मन्दिर परिसर पहुँची। इस अवसर पर साधु-साधवी एवं श्रावक-श्राविकाएं सहित चतुर्विधि संघ वरघोडा यात्रा में देश-विदेश से भी श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे। श्रावक-श्राविकायें नाचते, गाते, झूमते हर्षोउल्लास से महोत्सव का आनन्द ले रहे थे।

जयपुर से पधारे विधिकारक यशवंत जी गोलेछा द्वारा सिद्धचक्र महापूजन कराया गया। महापूजन में प्रमुख रूप से बैद परिवार के लोगों ने भक्तिभाव से पूजा का आनन्द लिया। व्यवस्थाएं विनित जैन एवं गौरव ललवानी ने संभाली।
वरघोड़ा यात्रा में प्रमुख रूप से जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री संघ के अध्यक्ष राजकुमार जैन, आत्मानंद जैन सभा बालूगंज के सचिव कीर्ति जैन, प्रकाश बैद (कनाडा), कुशल बैद (यू. एस. ए.), विमल चन्द जैन (मुम्बई), राज बैद (मुम्बई), सुभाष बैद (मुम्बई), सुरेश बैद (मुम्बई), अरुण बैद (जयपुर), दीपक बैद (बैंगलोर), जतिन बैद (बैंगलोर), संजय बैद (जयपुर), लक्ष्य बैद (रशिया), आशीष बैद (मुम्बई), विनीत जैन (आगरा), प्रियांक बैद (मुम्बई), सुरेन्द्र सिहं लोढ़ा, अशोक ललवानी, शरद चौरड़िया, रविलोकड़ कोमल भूरा, प्रमोद ललवानी, किशोर भूरा, कीर्ति जैन, सतीश मेहता, राजदीप जैन, गौरव बंद, विमला भूरा, सुमन ललवानी, अरुण जैन, इन्द्रदीप जैन, अनिल जैन, गौरव जैन एडवोकेट, धीरज ललवानी, विजय सेठिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025