BK karuna bhai

अहिंदी भाषी क्षेत्र से होने के बाद भी हिंदी भाषा को रूहानी बनाने पर राजयोगी बीके करुणा भाई को वैश्विक सकारात्मक पत्रकारिता प्रेरक व्यक्तित्व सम्मान

NATIONAL

 राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन में विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के उपकुलपति डॉ. श्रीगोपाल नारसन ने भारतीय ब्रह्मसभा रुड़की के अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज के सहयोग से किया सम्मानित

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविदयालय के मीडिया विंग के चेयरपर्सन राज्ययोगी बीके करुणा भाई अहिन्दी भाषी क्षेत्र से हैं। इसके बाद भी वे हिंदी भाषा के प्रति समर्पित है। उन्होंने हिंदी को आध्यात्मिक एवं रूहानी बनाया है। इसके लिए विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ ने करुणा भाई को वैश्विक सकारात्मक पत्रकारिता प्रेरक व्यक्तित्व सम्मान से विभूषित किया है।

उन्हें यह सम्मान प्रजापिता  ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विवि के  अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू, राजस्थान में हुए राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन में विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के उपकुलपति श्रीगोपाल नारसन ने भारतीय ब्रह्मसभा रुड़की के अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज के सहयोग से प्रदान किया गया। उन्हें सम्मान रूप में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, शॉल व कुंभ पर पुस्तक भेंट की गई।

इस अवसर पर उत्तराखंड सूचना विभाग के उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव व देहरादून से वरिष्ठ पत्रकार कुंवरराज आस्थाना भी मौजूद रहे। मीडिया सम्मेलन 23 से 27 मई, 2024 तक चला। इसमें देशभर के 450 से अधिक पत्रकारों न भाग लिया।

इस मीडिया सम्मेलन के लोकप्रिय कार्यक्रम “टॉक शो” में रुड़की के पत्रकार श्रीगोपाल नारसन ने व्यावसायिक अनुशासन के लिए आध्यात्मिक ज्ञान की आवश्यकता विषय पर खुलकर बोला। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक ज्ञान ही हमें चारित्रिक रूप से व्यावसायिक अनुशासन के लिए तैयार करता है। यह आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।

मीडिया सम्मेलन में रुड़की से अनिल पुंडीर, डाक विभाग के अधिकारी प्रवीण कुमार, राजपाल सिंह चौहान, प्रदीप कुमार यादव तथा हरिद्वार से शशि शर्मा व बालकृष्ण शर्मा मौजूद रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh